उदयपुर.राजस्थान के सलूंबर में शिक्षक पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का मामले में अब हनुमान बेनीवाल ने भी सवाल उठाए हैं. दरअसल 2 दिन पहले सलूंबर में एक शिक्षक घर के बाहर बैठा था. इस दौरान उसका ही एक दोस्त धारदार हथियार लेकर पहुंचा और उसे पर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते समय शिक्षक की मौत हो गई. इस दौरान बीच बचाव में आए शिक्षक के पिता पर भी आरोपी ने हमला कर दिया. लेकिन अब तक की पुलिस जांच में सामने आए कि दोनों लोग दोस्त थे.
हनुमान बेनीवाल ने सरकार को घेरा : हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सलूंबर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र के अदवास गांव में अध्यापक शंकर लाल मेघवाल की तलवार से हत्या कर देना व उनके पिताजी डालचंद जी मेघवाल को गंभीर रूप से घायल कर देने का प्रकरण हृदय को झकझोर करने वाला है. स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोगों द्वारा इस परिवार को कई दिनों से धमकियां दे रहे थे और मामला पुलिस के संज्ञान में होने के बावजूद धमकियां देने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई. इस तरह आतंक फैलाकर मेघवाल समाज के एक शिक्षक की हत्या कर देना सरकार को चुनौती है. प्रकरण में पुलिस का जो रवैया है वो यह दर्शा रहा है की राजस्थान का विधानसभा सत्र चल रहा है उसके बावजूद पुलिस सरकार को गंभीरता से नही ले रही है. दिवंगत के परिजन न्याय की मांग को लेकर आंदोलित है. मेरी मुख्यमंत्री भजनलाल से मांग है की इस मामले में अन्य जो भी आरोपी जांच में सामने आते हैं उन सभी की तत्काल गिरफ्तारी करके कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाए व जिस तरह उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद तत्कालीन राज्य सरकार ने जो पैकेज पीड़ित परिवार को दिया उसी तर्ज पर इस दलित मेघवाल परिवार को भी पैकेज दिया जाए और पीड़ित पक्ष की सभी मांगो पर सहमति व्यक्त की जाए.
इधर, सांसद चंद्रशेखर रावण ने अदवास गांव के शिक्षक शंकर मेघवाल की हत्या पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सलूंबर में सरकारी शिक्षक की नृशंस हत्या पर शिक्षक संघ पर मौन क्यों है?
पढ़ें: धारदार हथियार से शिक्षक की हत्या, बचाने आए पिता पर भी वार - Murder In Udaipur