दूदू : जिले में एक शिक्षक के बच्चियों से गंदी हरकत करने का मामला सामने आया है. सरकारी विद्यालय की छात्राओं ने शिक्षक पर अवांछित हरकत और अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया है. वहीं, जब बच्चियों ने अपने अभिभावकों को शिक्षक की करतूत के बारे में बताया तो अभिभावक विद्यालय पहुंच गए और प्रधानाचार्य से शिक्षक की शिकायत की और आरोपी शिक्षक को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए. इधर, अभिभावकों का गुस्सा देख विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस पूरे मामले से दूदू जिला शिक्षा अधिकारी सुनील सिंघल को अवगत कराया. उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को त्वरित प्रयास से एपीओ कर मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है.
जिला शिक्षा अधिकारी सुनील सिंघल ने बताया कि प्रधानाचार्य को बच्चियों के अभिभावकों ने आरोपी शिक्षक को लेकर शिकायत की थी, जिसमें बताया गया कि शिक्षक बच्चियों के साथ गलत हरकत कर उन्हें परेशान कर रहा था. इसके बाद आरोपी शिक्षक को एपीओ कर दिया गया. वहीं, पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है. आगे कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.