बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली पर शिक्षक ने दोस्त को घर बुलाकर की शराब पार्टी, फिर लोहे के रॉड से पीट-पीटकर मार डाला - Murder In Buxar - MURDER IN BUXAR

Crime On Holi In Buxar: बक्सर में होली की रात शराब पार्टी के बाद शिक्षक ने दोस्त की हत्या कर दी. परिजनों की शिकायत पर आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

Murder In Buxar
Murder In Buxar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 27, 2024, 6:53 AM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में होली की रातशराब के नशे में हत्याकी वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के ज्योति चौक की है. जहां सरकारी शिक्षक द्वारिका पांडेय ने अपने ही दोस्त को घर बुलाकर लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक का डिटेल पता करने में जुटी पुलिस:घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार द्वारिका पांडेय ने बंद कमरे में पहले अपने दोस्त को शराब पिलाई और उसके बाद लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी. इस घटना की सूचना जैसे ही हत्या के आरोपी के परिजनों को मिली, आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

आरोपी से पूछताछ जारी: वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतक के नाम और पते की जानकारी एकत्रित कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक धनसोइ थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

क्या बोले चिकित्सक?: मामले की जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति को लेकर कुछ लोग अस्पताल आए थे, जिसकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई थी. मृतक का नाम और पहचान अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल शव को इमरजेंसी वार्ड में ही रखा गया है.

"बंद कमरे में दोस्त ने ही लोहे के रॉड से मारकर दोस्त की हत्या कर दी है. आरोपी द्वारिका पांडेय सामाजिक कार्यकर्ता मिथलेश पांडेय का भाई है, जिसको गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है."- मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक, बक्सर

ये भी पढ़ें:बक्सर में हत्या के आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर, गायब युवक का मिला था शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details