बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'70 लाठी गिनकर मारा, सर ट्रांसफर कर दीजिए नहीं तो..' दहशत से शिक्षकों का फोन बंद, स्कूल खुले - JAMUI TEACHER BEATEN CASE

बिहार के जमुई में वसतपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षकों की पिटाई के मामले में ACS एस सिद्धार्थ के दौरे के बाद हालात कितने बदले..पढ़ें

जमुई में शिक्षक की पिटाई मामला
जमुई में शिक्षक की पिटाई मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2024, 5:35 PM IST

जमुई : बिहार के जमुई में शिक्षकों से रंगदारी वसूलने के दौरान हुई मारपीट मामले में ACS एस सिद्धार्थ के सख्त रुख के कारण पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को उठा लिया है. इसकी पुष्टि जमुई पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा भी कर दी गई है. हालांकि अभी भी इस केस का मुख्य आरोपी राजेश यादव समेत 2 आरोपी फरार है.

''पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया है. जिसमें 3 दारोगा, 2 एसआई, डीआईयू की टीम और सशस्त्र बल शामिल हैं. छापेमारी के दौरान इसी टीम ने दो अभियुक्तों को गिफ्तार किया है. कांड स्वीकार करने पर उन्हें आज कोर्ट भेजा जा रहा है.''-जमुई पुलिस

2 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जा रहा कोर्ट : जिन दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है उनके नाम राजेश यादव उर्फ चुटरी (28 वर्ष) और दूसरे का नाम अर्जुन पंडित (48 वर्ष) है. पुलिस आज दोनों को कोर्ट में पेश करने के लिए जा रही है. असली अभियुक्त राजेश यादव अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है.

शिक्षकों में दबंगों का खौफ, फोन नहीं उठा रहे: इस बीच, ईटीवी भारत की टीम ने यह जानने के लिए शिक्षको को फोन किया कि एसीएस एस सिद्धार्थ के आश्वासन के बाद स्कूल खोला गया है कि नहीं, स्कूल में पुलिस बंदोबस्त है कि नहीं. लेकिन कुछ शिक्षकों के फोन की घंटी नहीं बजी. तो कुछ ने फोन ही नहीं उठाया. आसपास के स्कूलों के शिक्षक भी फोन उठाने से कतरा रहे हैं.

स्कूल में पुलिस फोर्स तैनात- SHO: हालांकि एक शिक्षक प्रह्लाद सर की फोन की घंटी बजी, लेकिन घर के एक सदस्य ने यह कहकर फोन काट दिय कि वे बाजार गए हैं. जब यह पूछा गया कि क्या स्कूल खुला हुआ है? तो जवाब मिला स्कूल बंद है, कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं गए है. जबकि सिमुलतला थाना के एसएचओ धनंजय कुमार ने बताया कि ''स्कूल खुला है, पुलिस फोर्स स्कूल में कैंप किए हुए है.''

जमुई में शिक्षक की पिटाई मामला : ये पूरा ममला सिमुलतला थाना क्षेत्र के वसतपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय का है. जहां 22 अक्टूबर को रंगदारी की मांग करने वाले बदमाशों ने 7 शिक्षकों को 70-70 लाठी मारी थी. पूरा शरीर पिटाई से काला पड़ गया था. दहशत ऐसी थी कई टीचर स्कूल आने से कतराते थे. इस बात का जिक्र शिक्षकों ने ACS एस सिद्धार्थ के सामने भी किया.

जब ACS के सामने फूट-फूटकर रोने लगे शिक्षक : शिक्षकों ने बताया कि किस तरह उनसे रंगदारी मांगी गई. जब उन्होंने देने से इंकार किया तो स्कूल में घुसकर 7 शिक्षकों को बेरहमी से पीटा गया. कुछ शिक्षक आज भी स्कूल नहीं आ रहे हैं. 22 अक्टूबर की घटना के बाद सभी टीचर भय के कारण स्कूल नहीं आ रहे थे. कल जब ACS आए तो सभी शिक्षक स्कूल आए और उनके सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे.

घायल शिक्षक की गुहार सुनते ACS और डीएम अभिलाषा शर्मा (ETV Bharat)

''36 साल उम्र हो गई है, आज तक किसी ने एक थप्पड़ नहीं मारा, पहली बार मार खाये है. मेरा ट्रांसफर हो जाय. यहां पर ड्यूटी नहीं कर पाएंगे. हम लोग हाईलाइटेड हो गए है. मार तो खाये वो अलग, लेकिन अब तो लगता है कि यहां ड्यूटी करने आएंगे तो ऊपर पहुंच जाएंगे.'' - शिक्षक, वसतपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय

ACS ने दिया सुरक्षा का आश्वासन: शिक्षकों ने ACS के सामने हाथ जोड़ लिया और डायरेक्ट कह दिया कि ऐसा रहा तो हम यहां ड्यूटी नहीं कर पाएंगे. ACS सभी शिक्षकों को गौर से सुनते रहे. हर शिकायत पर उनकी भौंहे तनी जा रही थीं. शिक्षकों के दर्द को सुनकर ACS को रहा नहीं गया. उन्होंने तुरंत एसपी साहब को बुलाया. पूछा- ''कौन हैं वो आरोपी जो इतनी बरबरता शिक्षकों के साथ की है''. उन्होंने शिक्षकों को सुरक्षा का आश्वासन दिया.

''मुझे तो उन लोगों ने कहा था कि दूसरे दिन नजर आओगे तो गोली मार देंगे. इसलिए मुझे यहां से हटाकर दूसरे विद्यालय में भेज दिया जाय. मुझे यहां अब नहीं रहना है.'' - शिक्षक, वसतपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय

'सर ऐसे में हम ड्यूटी नहीं कर पाएंगे..ट्रांसफर कर दें..' : मौजूद शिक्षकों ने एक बार फिर हाथ जोड़कर कहा कि उनका यहां से ट्रांसफर कर दिया जाय. वो लोग कब तक पुलिस की सुरक्षा में आकर यहां पढ़ाएंगे. ये सुनते ही ACS सिद्धार्थ ने डीएम अभिलाषा शर्मा और एसपी चंद्र प्रकाश की ओर देखते हुए कहा कि वो शिक्षकों के लिए भयमुक्त वातावरण चाहते हैं. जो भी दोषी हैं उनसे पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा.

"हम आज भी नहीं आते लेकिन पता चला कि आप (ACS) आ रहे हैं तो हम लोगों ने पटना की ट्रेन छोड़कर सीधे यहां मिलने चले आए. शिक्षकों से रंगदारी मांगी जा रही है. नहीं देनें पर पिटाई की गई. 70 लाठी मारी गई. पूरा शरीर काला पड़ गया. हमारा यहां से ट्रांसफर कर दीजिए सर. हम यहां पर ड्यूटी नहीं कर पाएंगे"- पीड़ित शिक्षक

'डर' और 'गुस्सा' दोनों एक साथ: हालांकि कल से आज का माहौल बदला-बदला सा नजर आ रहा है. स्कूल परिसर छावनी में तब्दील हो चुका है. सिमुलतला थाने की पुलिस फोर्स को स्कूल में तैनात किया गया है. शिक्षक निर्भीक होकर पठन-पाठन करें इसके लिए पुलिस भी सतर्क है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिर भी शिक्षकों के मन से बदमाशों की दहशत कम नहीं हुई है. आज भी इस इलाके के शिक्षक किसी का फोन उठाने से डर रहे हैं. डर और गुस्सा दोनों एक साथ फूट रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details