बलरामपुर: जिले के राजपुर में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रों की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. यहां छात्र के यूनिफॉर्म के शर्ट का पॉकेट फटने की मामूली सी बात पर गुस्से में आगबबूला शिक्षक चंदन कुमार ने कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले दस छात्रों की डंडे से पिटाई कर दी. अब इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रही एनएसयूआई: राजपुर में स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले मासूम छात्रों की पिटाई के मामले में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही शिक्षक चंदन कुमार पर कार्रवाई करने की मांग की है. छात्रों के परिजन ने भी शिक्षक की बेरहम रवैये से नाराज होकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.