गोरखपुर:जिले के एनएस चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल की एक शिक्षिका ने छात्र के हाथ की तीन उंगलियां को तोड़ दी. आरोप है कि शिक्षिका ने क्लास में छात्र से डायरी मांग रही थीं. जब छात्र डायरी नहीं दिखा पाया तो, गुस्से से तमतमाई शिक्षिका ने उसकी जोरदार पिटाई कर दी. इसके बाद छात्र की तीन उंगलियों में फ्रैक्चर हो गया है. यह घटना सोमवार की है.
मामला दर्ज
वहीं, इसको लेकर बुधवार को तिवारीपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. घायल छात्र के पिता ने बताया कि उनका बेटा कक्षा चार का विद्यार्थी है. बड़ा बेटा इसी स्कूल में पड़ता है. दोनों एक साथ स्कूल सोमवार को गए थे. इसी दौरान छोटे बेटे की क्लास टीचर ने डायरी नहीं खरीदने के लिए पहले उसे डाटा, फिर स्केल से उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान उसके दाहिने हाथ की उंगलियों में गंभीर चोट लग गई. इससे उसकी उंगलियां टूट गई. छात्र घर आया तो दर्द से कराह रहा था. उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल के उप प्रधानाचार्य राजीव सिंह से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
मामले की जांच की जाएगी