बलौदाबाजार में पति पत्नी की फंदे पर लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी - police Engage In Investigation
Dead Bodies Found In Baloda Bazar बलौदाबाजार के पलारी थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. ग्राम जारा में पति-पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला है. इसकी सूचना फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
बलौदाबाजार:जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम जारा में पति-पत्नी घर से लाश मिली है. दोनों का शव फंदे पर लटका मिला, जिससे आत्महत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है. आत्महत्या की खबर फैलते ही मौके पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला बलौदाबाजार के पलारी थाना क्षेत्र का है.
क्या है मामला ? : बुधवार रात शिक्षक रामेश्वरम वर्मा की पत्नि लता ने अपने पिता अशोक वर्मा को फोन कर उन्हें फौरन जारा गांव बुलाया था. जब गुरुवार सुबह विवाहिता के दादा और पिता बेटी के घर पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने बेटी-दामाद को कॉल लगाया, लेकिन दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. दादा और पिता ने खिड़की से झांककर देखा, तो बेटी-दामाद एक ही फंदे पर लटके मिले. इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया. इस बीच जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
बेटी ने कल रात फोन कर उन्हें बुलाया था. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. लेकिन दोनों ने खुदकुशी क्यों कर ली, इस बात का उन्हें भी पता नहीं है. उनके आने से पहले ही उसने पति के साथ जान दे दी. - अशोक वर्मा, लता के पिता
आत्महत्या है या मर्डर, पुलिस जांच में जुटी: जानकारी के मुताबिक, रामेसर वर्मा (30) पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुसुवाडीह के शासकीय स्कूल में शिक्षक था. वह रोज अपने गांव जारा से वहां आना-जाना करता था. शिक्षक रामेश्वरम वर्मा और उसकी पत्नी लाता वर्मा दोनों ग्राम जारा में पंडित दीवान के मकान में किराए पर रहते थे. दोनों यहां करीब एक साल से रह रहे थे. शिक्षक मूल रूप से बलौदाबाजार के नवागांव मल्लाहार का रहने वाला है.
पति-पत्नि के बीच आये दिन होते थे झगड़े: जानकारी के अनुसार, आस पड़ोस में पूछताछ करने पर पता चला कि शिक्षक रामेश्वर वर्मा को अपनी पत्नी लाता वर्मा के चरित्र पर शंक था. उसे पत्नि का किसी के साथ अफ़ेयर होने का संदेह था. इसी वजह से आये दिन दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा चल रहा था. रामेश्वर वर्मा और लता वर्मा की शादी को करीब 6 साल हो चुके थे, उनकी कोई संतान नहीं है.
मृतक शिक्षक पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम मुसुवाडीह स्कूल में पदस्थ था. ग्राम जारा के किराए के मकान में दोनों पति-पत्नी साथ रहते थे. शिक्षक दम्पत्ति की एक ही फंदे पर लाश मिली हैं. अभी जांच चल रही हैं, जांच के बाद सही जानकारी दी जाएगी. - शशांक सिंह ठाकुर, टीआई, पलारी थाना
खुदकुशी के कारणों का नहीं चला पता: घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. हालांकि अभी आत्महत्या का कारण बता पाना मुश्किल हैं. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है. पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी. फिलहाल पलारी थाना पुलिस जांच में जुटी है.