राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ के आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज, पुलिस ने स्कूल से किया डिटेन - Teacher accused of molestation - TEACHER ACCUSED OF MOLESTATION

कोटा के रामगंजमंडी इलाके में सरकारी स्कूल के बाहर जमकर हंगामा हुआ. ग्रामीणों ने टीचर पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी टीचर पर सुकेत थाने में पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप
टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 19, 2024, 4:35 PM IST

आरोपी टीचर को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किया डिटेन (ETV Bharat Kota)

कोटा :जिले के रामगंजमंडी उपखंड में सुकेत थाना इलाके के सरकारी स्कूल में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने एक टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. इसके बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में स्कूल के बाहर एकत्रित हो गए. सभी आरोपी टीचर से मारपीट पर उतारू थे. छात्राएं भी चप्पलों की माला लेकर आरोपी टीचर का विरोध करने पहुंची. टीचर के खिलाफ सुकेत थाने में पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही मौका स्थल से ही टीचर वेद प्रकाश को हिरासत में ले लिया है.

सुकेत थानाधिकारी रघुवीर सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मुकदमे में उसे जल्द ही गिरफ्तार भी किया जाएगा. टीचर को स्कूल से बाहर लाने और थाने ले जाने में भी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद थे. यहां तक कि छात्राएं भी पुलिस से उलझती रहीं. लोगों की मारपीट से बचाते हुए आरोपी टीचर को थाने लाया गया. इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ.

इसे भी पढ़ें-स्कूल टीचर पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला, मंत्री दिलावर ने दिया ये बड़ा बयान - Molestation Allegations On Teacher

शिक्षा विभाग एक्शन की तैयारी में : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर आरोपी टीचर के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जिला शिक्षा अधिकारी केके शर्मा का कहना है कि उन्होंने घटनाक्रम की पूरी रिपोर्ट मंगवाई है. रिपोर्ट देखने के बाद आरोपी टीचर पर एक्शन लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details