मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी में मस्जिद में हुए अवैध निर्माण को गिराने को लेकर नगर निगम की कोर्ट द्वारा बीते 13 सितंबर को सुनाए गए फैसले पर शिमला में टीसीपी के प्रधान सचिव की कोर्ट ने रोक लगा दी है. आगामी आदेशों तक मस्जिद के अवैध निर्माण को नहीं गिराया जाएगा. इस मामले में टीसीपी के प्रधान सचिव की कोर्ट में अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को निर्धारित की गई है. वहीं, हिंदू संगठनों ने मामले में टीसीपी कोर्ट में अपना पक्ष रखने की अपील की है.
टीसीपी कोर्ट के फैसले पर हिंदू संगठनों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. देवभूमि संघर्ष समिति की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य घनश्याम ठाकुर ने टीसीपी कोर्ट से हिंदू संगठनों को भी अपना पक्ष रखने की अपील की है. घनश्याम ठाकुर ने कहा, "हमारे पास सारे दस्तावेज मौजूद हैं और हमें भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलना चाहिए. हिंदू संगठन 20 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई का इंतजार करेंगे. यदि फैसला हक में नहीं आया तो फिर कोर्ट जाने की तैयारी कर ली गई है".