छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस की बत्ती लगाकर भागा ड्राइवर, भिलाई पुलिस के छुड़ाए पसीने, पकड़े जाने पर जानिए क्या कहा - POLICE LIGHT IN PRIVATE TAXI

चोर या बदमाश कितना भी चालक क्यों न हो आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाता है.

Police light in private taxi
भिलाई ट्रैफिक पुलिस के छुड़ाए पसीने (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 28, 2024, 7:21 PM IST

दुर्ग: ट्रैफिक पुलिस ने एक कार चालक को घेरबंदी कर पकड़ा है. पकड़ा गया टैक्सी ड्राइवर निजी गाड़ी में पुलिस की बत्ती, सायरन, नेम प्लेट और ब्लैक फिल्म लगाकार चला रहा था. पुलिस ने जब आरोपी की गाड़ी को दो चेक नाके पर रोकने की कोशिश की तो वो कट मारकर भाग निकला. पुलिस ने आखिरकार तीसरे अटेंप्ट में कार चालक को धरदबोचा. पकड़े गए चालक से पुलिस अब पूछताछ कर रही है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर कार में उसने पुलिस की बत्ती, सायरन और नंबर प्लेट किस वजह से लगाई.

निजी कार में पुलिस की बत्ती और सायरन: दरअसल, पुलिस को खबर मिली थी कि एक कार में दो लड़कियां बैठी हैं. कार में पुलिस वाली नंबर प्लेट लगी है. गाड़ी में पुलिस का सायरन और बत्ती भी है. कार तेज गति से रायपुर के रास्ते भिलाई के लिए निकली है. ट्रैफिक पुलिस को जब शक हुआ तो उसने कार को रोकने की कोशिश की. कार ड्राइवर कुम्हारी पुलिस की चेकिंग को धत्ता बताते हुए आगे निकल गया. ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना खुर्सीपार पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा.

भिलाई ट्रैफिक पुलिस के छुड़ाए पसीने (ETV Bharat)

गाड़ी में दो लड़कियां बैठी थी जिनको भिलाई आईआईटी जाना था. लड़कियों को भिलाई आईआईटी छोड़ दिया गया है. ड्राइवर से पूछताछ जारी है. - राजकुमार दुबे, एएसआई, यातायात विभाग

ड्राइवर दे रहा गोलमोल जवाब: पुलिस का कहना है कि ड्राइवर ने बताया है कि कार में दो लड़कियां थी जिनको भिलाई आईआईटी पहुंचाना था. दोनों लड़कियों को वहां छोड़ने के लिए ड्राइवर रायपुर एयरपोर्ट से निकला था. पुलिस ने जब आरोपी से पूछा कि उसने गाड़ी में पुलिस का सायरन क्यों लगाया तो वो गोलमोल जवाब देने लगा. पकड़े गए कार के चालक जितेंद्र दुबे से हिरासत में पूछताछ जारी है.

कुम्हारी टोल प्लाजा के पास मवेशियों की खाल से भरा ट्रक जब्त, महाराष्ट्र से कोलकाता जा रही थी गाड़ी
एंबुलेंस में नवजात शिशु की ड्राइवर ने कराई डिलीवरी! अस्पताल पहुंचने के बाद मौत
बिलासपुर में बस हादसा टला, ड्राइवर की सूझबूझ से बची कई लोगों की जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details