दुर्ग: ट्रैफिक पुलिस ने एक कार चालक को घेरबंदी कर पकड़ा है. पकड़ा गया टैक्सी ड्राइवर निजी गाड़ी में पुलिस की बत्ती, सायरन, नेम प्लेट और ब्लैक फिल्म लगाकार चला रहा था. पुलिस ने जब आरोपी की गाड़ी को दो चेक नाके पर रोकने की कोशिश की तो वो कट मारकर भाग निकला. पुलिस ने आखिरकार तीसरे अटेंप्ट में कार चालक को धरदबोचा. पकड़े गए चालक से पुलिस अब पूछताछ कर रही है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर कार में उसने पुलिस की बत्ती, सायरन और नंबर प्लेट किस वजह से लगाई.
निजी कार में पुलिस की बत्ती और सायरन: दरअसल, पुलिस को खबर मिली थी कि एक कार में दो लड़कियां बैठी हैं. कार में पुलिस वाली नंबर प्लेट लगी है. गाड़ी में पुलिस का सायरन और बत्ती भी है. कार तेज गति से रायपुर के रास्ते भिलाई के लिए निकली है. ट्रैफिक पुलिस को जब शक हुआ तो उसने कार को रोकने की कोशिश की. कार ड्राइवर कुम्हारी पुलिस की चेकिंग को धत्ता बताते हुए आगे निकल गया. ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना खुर्सीपार पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा.