हिसार:हरियाणा के हिसार में टैक्स बार एसोसिएशन के 45 साल बाद चुनाव 4 जनवरी को होंगे. इस चुनाव में 9 पदों के लिए 19 उम्मीदवार मैदान में है. लघु सचिवालय स्थित टैक्स बार एसोसिएशन में 9 बजे चुनाव शुरू होगा. जो दोपहर 3.30 बजे तक चलेगा. सायं 6 बजे तक परिणाम आने की उम्मीद है. चुनाव अधिकारी सीए पवन मित्तल ने बताया कि चुनाव के लिए 4 सदस्यों की कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी में सीए संजय वर्मा, एडवोकेट नरेश कुमार बंसल, एडवोकेट राजेश कुमार जैन व एडवोकेट विजय टक्कर शामिल है. उन्हें सर्वसम्मति से अधिकारी नियुक्त किया गया है.
9 पदों पर चुनाव: पवन मित्तल ने बताया कि चुनाव के लिए 23 लोगों ने नामांकन भरा था. जिनमें से चार लोगों ने नामांकन वापस ले लिया. अब 9 पदों के लिए 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रधान पद के लिए अजय कुमार भारद्वाज व कुलदीप कुमार जैन उम्मीदवार हैं. जबकि उप प्रधान इनकम टैक्स के लिए मंगल सैनी व सतपाल गोयल एवं उप प्रधान जीएसटी के लिए भारत भूषण व राजेंद्र प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं.
6 ने भरा नामांकन: सचिव पद के लिए आदिश जैन व शिवा भारद्वाज और सह सचिव के लिए मोहित गर्ग व संजय कुमार शर्मा ने नामांकन भरा है. कोषाध्यक्ष के लिए तीन उम्मीदवार मुकुल मित्तल, पुनीत मित्तल व राजेश कुमार श्योराण चुनाव मैदान में उतरे हैं. इसी भांति तीन कार्यकारी सदस्यों के लिए 6 ने नामांकन भरा है. कार्यकारी सदस्य बनने के लिए आलोक कुमार जैन, जगदीश लाल धमीजा, मनीष कुमार, पवन कुमार तनेजा, राकेश व रमेश जैन चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है.