ETV Bharat / state

हरियाणा के जींद में ईडी की मेगा रेड, लाखों रुपए समेत डिजिटल डिवाइस भी जब्त - ED RAID IN JIND

हरियाणा के जींद में व्यू नाऊ कंपनी के दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जालंधर टीम ने छापा मारा है.

ED Jalandhar Team raid on Vue Now Company office in Jind in Money Laundering Case Directorate of Enforcement
हरियाणा के जींद में ईडी की मेगा रेड (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 21, 2025, 9:05 PM IST

जींद : हरियाणा के जींद में व्यू नाऊ कंपनी के दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जालंधर टीम ने छापा मारा है जिससे हड़कंप के हालात बन गए. रेड के दौरान टीम अपने साथ कुछ दस्तावेजों को साथ ले गई है.

ईडी की रेड : जींद के देवीलाल ग्राउंड के नजदीक हुड्डा मार्केट में व्यू नाउ मार्केटिंग सर्विस लिमिटेड ग्रुप के कार्यालय के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी ने छापेमारी की जो चर्चा का विषय बनी हुई है. टीम रेड के दौरान कार्यालय से कुछ दस्तावेजों को साथ ले गई है. ईडी की कार्रवाई की भनक किसी खुफिया एजेंसी और जिला प्रशासन को भी नहीं लग पाई. जब कंपनी के कार्यालय से जानकारी जुटानी चाही तो वहां पर ताला लटका हुआ मिला.

5 घंटे तक दस्तावेजों को खंगाला : जानकारी के अनुसार जालंधर से ईडी की टीम ने 17 जनवरी को सुबह कार्यालय खुलने के साथ कंपनी के हुड्डा मार्केट स्थित व्यू नाउ मार्केटिग सर्विस ग्रुप के कार्यालय पर दस्तक दी. कार्यालय से सकावर्स और स्काई लिंक नेटवर्क कंपनी भी जुड़ी हुई है. कंपनी डाटा स्टोर और सर्वर से संबंधित काम करती है. ईडी को कंपनी के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग कारोबार की सूचना मिली थी जिसके आधार पर कंपनी के कार्यालय पर रेड की गई. टीम ने लगभग पांच घंटे तक कंपनी के दस्तावेजों को खंगाला. कुछ दस्तावेजों को ईडी की टीम अपने साथ भी ले गई. कंपनी कार्यालय पर हुई रेड की किसी को भनक तक नहीं लगी. जब जालंधर ईडी के डायरेक्टर ने जींद समेत 11 स्थानों पर व्यू नाऊ कंपनी ग्रुप की सहायक छह कंपनियों पर लगातार 72 घंटे रेड करने के बारे में बताया तो स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया. डीसी इमरान मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि उन्हें ईडी की रेड होने के बारे कोई जानकारी नहीं थी. अभी पता चला है, फिर भी मामले की जानकारी जुटाई जाएगी.

ED Jalandhar Team raid on Vue Now Company office in Jind in Money Laundering Case
जींद में व्यू नाऊ कंपनी के दफ्तर पर ईडी की रेड (Etv Bharat)

तलाशी के दौरान क्या मिला ? : रेड के बाद ईडी की टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि "ईडी, जालंधर ने 17.01.2025 को गुरुग्राम, पंचकूला, जींद, (हरियाणा), मोहाली (पंजाब) और मुंबई (महाराष्ट्र) में ग्यारह स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें मेसर्स व्यूनो इंफ्राटेक लिमिटेड, मेसर्स बिग बॉय टॉयज, मेसर्स मंडेशी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स प्लैंकडॉट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स बाइटकैनवस एलएलपी, मेसर्स स्काईवर्स, मेसर्स स्काईलिंक नेटवर्क और संबंधित संस्थाओं और व्यक्तियों के आवासीय और व्यावसायिक परिसर शामिल थे. मेसर्स व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड के खिलाफ धन-शोधन जांच के संबंध में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान के दौरान, विभिन्न लग्जरी वाहन, 3 लाख रुपये की अस्पष्टीकृत नकदी, अपराध-संकेती दस्तावेज, रिकॉर्ड और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए"

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : मनु भाकर की नानी और मामा की मौत का CCTV आया सामने, तेज़ रफ्तार कार ने उड़ाया, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें : 100 करोड़ रुपए में उपराज्यपाल बनने की डील, लेकिन अचानक बिगड़ा खेल, जानेंगे मामला तो उड़ जाएंगे होश...

ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा की गुपचुप शादी पर बड़ा खुलासा, चाचा बोले - लव के बाद अरेंज मैरिज हुई, सुनिए शादी की सारी डिटेल्स

जींद : हरियाणा के जींद में व्यू नाऊ कंपनी के दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जालंधर टीम ने छापा मारा है जिससे हड़कंप के हालात बन गए. रेड के दौरान टीम अपने साथ कुछ दस्तावेजों को साथ ले गई है.

ईडी की रेड : जींद के देवीलाल ग्राउंड के नजदीक हुड्डा मार्केट में व्यू नाउ मार्केटिंग सर्विस लिमिटेड ग्रुप के कार्यालय के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर ईडी ने छापेमारी की जो चर्चा का विषय बनी हुई है. टीम रेड के दौरान कार्यालय से कुछ दस्तावेजों को साथ ले गई है. ईडी की कार्रवाई की भनक किसी खुफिया एजेंसी और जिला प्रशासन को भी नहीं लग पाई. जब कंपनी के कार्यालय से जानकारी जुटानी चाही तो वहां पर ताला लटका हुआ मिला.

5 घंटे तक दस्तावेजों को खंगाला : जानकारी के अनुसार जालंधर से ईडी की टीम ने 17 जनवरी को सुबह कार्यालय खुलने के साथ कंपनी के हुड्डा मार्केट स्थित व्यू नाउ मार्केटिग सर्विस ग्रुप के कार्यालय पर दस्तक दी. कार्यालय से सकावर्स और स्काई लिंक नेटवर्क कंपनी भी जुड़ी हुई है. कंपनी डाटा स्टोर और सर्वर से संबंधित काम करती है. ईडी को कंपनी के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग कारोबार की सूचना मिली थी जिसके आधार पर कंपनी के कार्यालय पर रेड की गई. टीम ने लगभग पांच घंटे तक कंपनी के दस्तावेजों को खंगाला. कुछ दस्तावेजों को ईडी की टीम अपने साथ भी ले गई. कंपनी कार्यालय पर हुई रेड की किसी को भनक तक नहीं लगी. जब जालंधर ईडी के डायरेक्टर ने जींद समेत 11 स्थानों पर व्यू नाऊ कंपनी ग्रुप की सहायक छह कंपनियों पर लगातार 72 घंटे रेड करने के बारे में बताया तो स्थानीय स्तर पर हड़कंप मच गया. डीसी इमरान मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि उन्हें ईडी की रेड होने के बारे कोई जानकारी नहीं थी. अभी पता चला है, फिर भी मामले की जानकारी जुटाई जाएगी.

ED Jalandhar Team raid on Vue Now Company office in Jind in Money Laundering Case
जींद में व्यू नाऊ कंपनी के दफ्तर पर ईडी की रेड (Etv Bharat)

तलाशी के दौरान क्या मिला ? : रेड के बाद ईडी की टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि "ईडी, जालंधर ने 17.01.2025 को गुरुग्राम, पंचकूला, जींद, (हरियाणा), मोहाली (पंजाब) और मुंबई (महाराष्ट्र) में ग्यारह स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें मेसर्स व्यूनो इंफ्राटेक लिमिटेड, मेसर्स बिग बॉय टॉयज, मेसर्स मंडेशी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स प्लैंकडॉट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स बाइटकैनवस एलएलपी, मेसर्स स्काईवर्स, मेसर्स स्काईलिंक नेटवर्क और संबंधित संस्थाओं और व्यक्तियों के आवासीय और व्यावसायिक परिसर शामिल थे. मेसर्स व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड के खिलाफ धन-शोधन जांच के संबंध में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान के दौरान, विभिन्न लग्जरी वाहन, 3 लाख रुपये की अस्पष्टीकृत नकदी, अपराध-संकेती दस्तावेज, रिकॉर्ड और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए"

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : मनु भाकर की नानी और मामा की मौत का CCTV आया सामने, तेज़ रफ्तार कार ने उड़ाया, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें : 100 करोड़ रुपए में उपराज्यपाल बनने की डील, लेकिन अचानक बिगड़ा खेल, जानेंगे मामला तो उड़ जाएंगे होश...

ये भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा की गुपचुप शादी पर बड़ा खुलासा, चाचा बोले - लव के बाद अरेंज मैरिज हुई, सुनिए शादी की सारी डिटेल्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.