शिमला:राजधानी शिमला के रिज मैदान पर शनिवार और रविवार को आईपीएल का रोमांच रहेगा. रिज मैदान पर पहली आईपीएल फैन पार्क बनाया गया है. फेन पार्क में क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम जैसा माहौल मिलेगा. बड़ी स्क्रीन पर जहां आईपीएल के मैचों का सीधा प्रसारण होगा, तो वहीं दूसरी ओर बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए अलग अलग गतिविधियां आयोजित की जाएगी. संगीत के साथ साथ तरह तरह की खेल गतिविधियों का भी आईपीएल फैन पार्क में आयोजन होगा. शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बीसीसीआई की ओर से अमित सिद्धारमैया ने यह जानकारी दी है.
अमित सिद्धारमैया ने बताया कि फेन पार्क में करीब 2 हजार लोगों के प्रवेश करने की क्षमता होगी. फेन पार्क में प्रवेश करने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा. शिमला में पहली बार फैन पार्क आईपीएल सीजन-17 में बनाया गया है. इस बार बीसीसीआई की ओर देश के विभिन्न शहरों में 50 फैन पार्क स्थापित किए गए है. इसमें पहली बार शिमला को भी शामिल गया है. शिमला में 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच दिखाया जाएगा. इसके लिए प्रवेश साढ़े 6 बजे के बाद शुरू हो जाएगा.