बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब घर बैठे मंगाए कोलकाता से रसगुल्ला और हैदराबाद से बिरयानी, 12 घंटे के अंदर आपकी टेबल पर होगा ये स्पेशल डिश - Tastes2Plate Service In Patna

Tastes 2 Plate Service In Patna: अगर आप भी खाने के शौकीन हैं, और अलग-अलग जगहों की स्पेशल डिश का स्वाद चखना चाहते हैं, तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. राजधानी पटना में एक ऐसे फूड सर्विस की शुरुआत की गई है, जिससे आप घर बैठे कुछ ही घंटों में कहीं का भी खाना कहीं भी मंगवा सकते हैं.

टेस्ट टू प्लेट
टेस्ट टू प्लेट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 9:11 AM IST

Updated : Feb 29, 2024, 11:31 AM IST

t2p सर्विस की पटना में शुरुआत

पटना:आज जोमाटो, स्विगी जैसे कई सारे फूड डिलीवरी ऐप हैं, जो घर बैठे खाना डिलीवर करते हैं. लेकिन ये डिलीवरी ऐप उसी शहर के रेस्तरां का खाना आपके घर तक पहुंचाते हैं, जहां आप रह रहे हैं. मगर अब पटना में घर बैठे कोलकाता का रसगुल्ला, हैदराबाद की बिरयानी, लखनऊ का कबाब या कुछ और स्पेशल डिश का स्वाद चखना संभव हो गया है. पटना में t2p इंटरसिटी फूड डिलीवरी ऐप की शुरुआत हो गई है.

घर बैठे खाए दूसरे जगहों की स्पेशल डिश: जिस तरह से स्पीड पोस्ट के जरिए कई सारा सामान लोग जल्दी मंगाते हैं, ठीक वैसे ही टेस्ट टू प्लेट के माध्यम से विभिन्न महानगरों के विभिन्न रेस्तरां के स्पेशल डिश को आप आर्डर करके पटना में अपने घर मंगा कर खा सकते हैं. 12 से 24 घंटे के भीतर आपके घर तक यह उपलब्ध हो जाएगा और स्वाद में भी कोई अंतर नहीं आएगा.

साल 2019 में हुई थी t2p की शुरुआत: इसके बारे में जानकारी देते हुए टेस्ट टू प्लेट कार्यक्रम के फाउंडर ज्ञान श्रीवास्तव ने बताया कि साल 2019 में उन्होंने कोलकाता से यह taste2plate की शुरुआत की थी, लॉकडाउन के बावजूद उनके इस पहल का विस्तार हुआ. पहले से ही यह दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ जैसे शहरों में उपलब्ध था, लेकिन अब पटना वासियों के लिए भी इसकी शुरुआत हो गई है.

बाहर के लोग लेंगे लिट्टी-चोखा का स्वाद:देखा जाए तो बिहार का लिट्टी-चोखा भी देशभर में मशहूर है, ऐसे में अगर किसी को यहां की स्पेशल डिश खानी है, तो वह दूसरे प्रदेश में बैठकर आराम से इसे आर्डर करके मंगा सकता है. कार्यक्रम के फाउंडर ज्ञान श्रीवास्तव ने बताया कि उनलोगों ने पेटेंट के लिए अप्लाई किया हुआ है, वहीं 72 घंटे तक टेस्ट किया हुआ है, जिससे खाना खराब नहीं होता है.

स्पेशल पैकेजिंग में खाने की स्पीड पोस्ट: ज्ञान श्रीवास्तव ने बताया कि इस सर्विस को देने के पीछे का उद्देश्य दूसरे प्रदेशों के आईकॉनिक फूड को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाना है. इसके लिए खाने की स्पेशल पैकेजिंग की जाती है, शिपिंग और डिलीवरी का बैग खुद से बनाया और डिजाइन किया हुआ है. वहीं खाने को कोल्ड चेन प्रोसेस के जरिए 4 से 10 डिग्री के अंदर रखा जाता है. जिससे खाने की क्वालिटी में कोई दिक्कत नहीं आती.

खाना मंगवाने का तरीका:बता दें कि दूसरे शहर से खाना मंगवाने के लिए कम से कम 550 रुपए का ऑर्डर करना होता है. इसके अलावा एयर कार्गो से वह लोग खाना मंगाते हैं. इसलिए 110 रुपए प्रति किलो के दर से अतिरिक्त चार्ज करते हैं. टेस्ट टू प्लेट से खाना मंगवाने के लिए वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप के जरिए ऑर्डर किया जा सकता है, जो कि 12 से 24 घंटे के भीतर घर तक डिलीवर हो जाएगा.

"दूसरे जगहों की आईकॉनिक फूड को एक जगह से अन्य जगह पहुंचाने के लिए इसकी शुरुआत की गई है. इसके लिए वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप के जरिए कम से कम 550 रुपए का ऑर्डर करना होता है, जिसके बाद खाना आपके घर तक डिलीवर हो जाएगा. महानगरों में इसका काफी बेहतरीन रिस्पॉन्स देखने को मिला है और इसके बाद ही पटना में इसकी शुरुआत की गई है. इससे पहले दिसंबर से ही इसका ट्रायल पटना में चल रहा था जो काफी सफल हुआ है."-ज्ञान श्रीवास्तव, फाउंडर, t2p

घर के खाने की भी डिलीवरी: बता दें कि इस नई सेवा के जरिए, अपने घर का बनाया खाना भी दूसरे बड़े शहरों में अपने शुभचिंतकों तक पहुंचा सकते हैं. t2p की टीम घर जाकर खाने की पैकिंग करेगी और 220 रुपए प्रति किलो के दर से खाना गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा. जो लोग खाने के शौकीन होते हैं, उन्हें अक्सर अलग-अलग खानों की क्रेविंग्स होती है. ऐसे में वैसे लोगों के लिए यह बेहतर विकल्प है.

ये भी पढ़ें:अस्थि विसर्जन में मदद करेगा डाक विभाग, वेबकास्ट के जरिए परिजन देख सकेंगे श्राद्ध संस्कार

लॉकडाउन 2.0: स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर तक दवाईयां पहुंचा रहा है इंडिया पोस्ट

Last Updated : Feb 29, 2024, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details