झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एनडीए में सीटों के बंटवारे से तमाड़ विधानसभा के आजसू कार्यकर्ताओं में नाराजगी, मनाने पहुंचे सुदेश महतो - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

एनडीए में सीट शेयरिंग और टिकट बंटवारे के बाद कई दलों के कार्यकर्ता नाराजगी प्रकट कर रहे हैं. तमाड़ में भी ऐसा ही हाल है.

AJSU Candidates List 2024
तमाड़ विधानसभा के आजसू कार्यकर्ताओं में नाराजगी. (डिजाइन इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2024, 3:56 PM IST

खूंटी/रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग फार्मूला तय हो गया है. इसके तहत आजसू को 10 सीटें, जदयू को दो सीट, लोजपा को एक सीट और भाजपा 66 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. इसके बाद आजसू और जदयू ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. टिकट जारी होने के साथ ही एनडीए में शामिल दलों के कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी दिख रही है.

तमाड़ में क्यों नाराज हैं आजसू कार्यकर्ता?

रांची से सटे तमाड़ विधानसभा सीट जदयू के कोटे में गई है. जदयू ने इस सीट से राजा पीटर को उम्मीदवार बनाया है. इस कारण विधानसभा क्षेत्र के कुछ आजसू कार्यकर्ताओं में नाराजगी है और जदयू के उम्मीदवार को सहयोग देने से इनकार कर दिया है. हालांकि आजसू के कुछ कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि जैसा सुप्रीमो कहेंगे वैसा ही काम करेंगे, लेकिन यहां कार्यकर्ताओं में बिखराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

बयान देते आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और कार्यकर्ता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

तमाड़ सीट पर पिछले दो चुनावों का परिणाम

बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में तमाड़ सीट से आजसू के टिकट पर विकास सिंह मुंडा ने जीत दर्ज की थी. हालांकि वर्तमान में विकास झामुमो से विधायक हैं. लेकिन उसके बाद से इस सीट पर आजसू का कैंडिडेट नहीं जीत पाया. 2019 के चुनाव में आजसू से राम दुर्लभ सिंह मुंडा चुनाव लड़े थे, लेकिन झामुमो के उम्मीदवार विकास मुंडा ने उन्हें हरा दिया था.

जदयू के खाते में गई तमाड़ सीट

हालांकि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाड़ के आजसू कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार थे और आजसू की जीत का दावा भी कर रहे थे, लेकिन अचानक तमाड़ विधानसभा सीट जदयू के खाते में चली गई. इस कारण आजसू कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.जदयू प्रत्याशी राजा पीटर को टिकट मिलने के बाद से तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के आजसू कार्यकर्ता कई खेमों में बंट गए हैं.

नाराजगी दूर करने की कोशिश

हालांकि शनिवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो तमाड़ विधनसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलने बुंडू पहुंचे थे और उन्होंने कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए उनसे संवाद भी किया था. सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में सहयोग करने की अपील की थी.

बैठक में मौजूद आजसू के कार्यकर्ता. (फोटो-ईटीवी भारत)

कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद सुदेश महतो ने मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने टिकट बंटवारे की चर्चा की. लेकिन तमाड़ सीट जदयू के खाते में जाने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली. उन्होंने बस इतना कहा कि जो तय हुआ है उसी पर फोकस करना बेहतर रहेगा.

जदयू को सहयोग नहीं करने की घोषणा

सुदेश महतो के जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसी भी हाल में जदयू के उम्मीदवार को चुनाव में सहयोग नहीं करेंगे. वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि जैसा सुप्रीमो का आदेश होगा वो उसका पालन करेंगे. वहीं सबसे ज्यादा नाराजगी महिला कार्यकर्ताओं में दिखी है.

ये भी पढ़ें-

AJSU Candidates List 2024: आजसू ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

Jharkhand Election 2024: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 66 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

जद्दोजहद के बीच एनडीए में सीटों का फार्मूला तय, जानें, क्यों है खींचतान

ABOUT THE AUTHOR

...view details