रायपुर:कहते हैं अगर आपका पेट ठीक होगा तो शरीर में होने वाली कई बीमारियों से आप सुरक्षित रहेंगे. मॉनसून का मौसम आ चुका है. मॉनसून का मौसम जहां मन को खुश करने वाला होता है वहीं कई बीमारियों को जन्म भी देता है. बारिश के मौसम में अगर आप खाने पीने की कुछ आदतों का ध्यान रखेंगे तो इस मौसम में फिट रहेंगे. हेल्दी डाइट की मदद से आप इस मौसम में संक्रमण और फ्लू से भी बचे रहेंगे. बच्चों के लिए भी खास डाइट का प्लान अगर आप फॉलो करते हैं तो बच्चों को भी बीमार होने से बचा सकते हैं. कुछ खास बातों का ध्यान रखने से आप डॉक्टर की फीस देने से खुद को बचा सकते हैं.
बारिश में बनाएं अपना खास डाइट प्लान:डाइटिशियन डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि "बारिश के दिनों में बच्चों के साथ ही बड़ों को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. खानपान पर अगर ध्यान नहीं रखते हैं, तो इसका सीधा असर डाइजेस्टिव सिस्टम पर पड़ता है. बारिश के मौसम में डायरिया वायरल इनफेक्शन टाइफाइड डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां भी आपको हो सकती है. बारिश के मौसम में सही खान पान आपको सेहतमंद बनाए रखेगा.''
बारिश के मौसम में बड़ों और बच्चों को तली भुनी चीजें नहीं खानी चाहिए. बच्चों को फास्ट फूड और जंक फूड खाने के लिए नहीं दें. बारिश के मौसम में गुनगुने दूध में हल्दी डालकर दूध बच्चों को दें. हल्दी वाला दूध आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. दूध में अगर केसर डालकर पीते हैं तो ये और फायदा करेगा. केशर की तासीर गर्म होती है. बारिश के मौसम में केसर और हल्दी वाला दूध शरीर को गर्माहट देता है. बच्चों और बड़ों को भीगे हुए अंजीर, बादाम, किशमिश और छुहारा देना चाहिए. बच्चों को ब्रेकफास्ट या लंच में बासी खाना बिल्कुल नहीं दें. बासी खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ सकती है. दलिया और ओटस जैसी चीजें ब्रेकफास्ट और स्कूल के लंच में बेहतर होता है. अगर आप ब्रेड खाते हैं तो फिर इस मौसम में ब्राउन ब्रेड खाएं. ब्रेड के साथ थोड़ी मात्रा में सीड्स भी खाएं और बच्चों को भी दें.- डॉक्टर सारिका श्रीवास्तव, डाइटिशियन
बुजुर्गों और बच्चों के बीमार होने का रहता है ज्यादा खतरा:बारिश के मौसम में बुजुर्गों को भी कई तरह की संक्रमण और बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. बुजुर्गों की डाइट में दलिया खिचड़ी जैसी डाइजेस्टिव होने वाले फूड दें. खाने में दही का इस्तेमाल जरुर करें. ठेले और खोमचे में मिलने वाले सामानों को खाने से परहेज करें. बारिश के मौसम में हरी सब्जियों का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें. हरी पत्तेदार सब्जियों को अपनी डाइट चार्ट में शामिल करें.