आगरा :ताज महोत्सव में शुक्रवार की सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड सिंगर आस्था गिल के नाम रही. आस्था गिल ने माइक संभालते ही एक एक करके अपने हिट गीत गाए. सिंगर आस्था गिल ने अपने सबसे हिट गीत डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे... के साथ ही एक के बाद एक गानों से दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया. देर रात तक उनके गीतों पर दर्शक झूमते नाचते रहे.
ताज महोत्सव के मुक्ताकाशीय मंच पर बॉलीवुड की पार्श्व गायिका आस्था गिल ने शुक्रवार रात अपनी प्रस्तुतियों से शिल्पग्राम को सराबोर कर दिया. फिल्म फुगली के धुप चिक गीत से पहचान बनाने वाली गायिका आस्था गिल ने अभी तो पार्टी शुरू हुई है... गाया तो युवाओं ने ठुमके लगाने शुरू कर दिए.
देखें ; ताज महोत्सव में प्रस्तुति देतीं सिंगर आस्था गिल. (Photo Credit : ETV Bharat)
ताज महोत्सव में शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत शुक्रवार शाम महादेव पर आधारित लोक गायन से हुई. जिसे पूर्णिमा चतुर्वेदी ने पेश किया. इसके बाद श्वेथा प्रसन्ना ने कुचीपुड़ी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी तो कन्हैया लाल चतुर्वेदी ने ध्रुपद गायन और नवरस बुंदेली ने जोशीला आल्हा पेश किया. रात में आस्था गिल ने अपनी आवाज का जादू चलाकर दर्शकों के दिल पर राज किया.
सेल्फी प्वाइंटपर गूंजी जंगली जानवरों की आवाजें :ताज महोत्सव के चलते आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट पर शुक्रवार रात में जंगली जानवरों की आवाजें गूंजीं. मिमिक्री कलाकार अनिल भटनागर ने जंगली जानवरों की आवाजों के साथ पायल की और ड्रम की आवाज निकाली. संजीव सिंह, भव्य प्रजापति, आरिश अहमद, ज्योति तिवारी, अश्वनी कुमार आहूजा ने सुगम संगीत पेश किया. एकता डांस ग्रुप ने समूह नृत्य की प्रस्तुति के साथ ही आरोह बैंड की गायिका सोनम प्रजापति और द मेलोडियस बैंड की गायिका मंजरी शुक्ला ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
यह भी पढ़ें : ताज महोत्सव में फ्री होगी एंट्री; हंसी के छूटेंगे ठहाके, ये कवि सुनाएंगे रचनाएं - TAJ MAHOTSAV 2025
यह भी पढ़ें : ताज महोत्सव 2025; शिल्प, कला और संस्कृति के संगम का आगाज, जानें कब से हुई महोत्सव की शुरुआत? - TAJ MAHOTSAV 2025