उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताज महोत्सव 2024; प्लास्टिक फ्री होगा आयोजन, पत्तल-दोने में मिलेंगे फूड आइटम, पानी की बोतलों पर भी रहेगी रोक - ताज महोत्सव 2024

Taj Mahotsav 2024: ताज महोत्सव में विजिटर्स को कई नई चीजें दिखेंगी. ताज महोत्सव में इस साल ताज महल के पाश्र्व में पतंग महोत्सव होगा और एक शाम गजल के नाम कार्यक्रम भी होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 11:46 AM IST

Updated : Feb 14, 2024, 12:36 PM IST

आगरा: मुहब्बत की निशानी के शहर ताजनगरी आगरा में इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव की तैयारियों जोर शोर से चल रही हैं. इस साल 17 फरवरी से ताज महोत्सव का आगाज होगा जो बेहद खास होने वाला है. नगर निगम की ओर से ताज महोत्सव को प्लास्टिक फ्री करने का ऐलान किया गया है.

ताज महोत्सव में प्लास्टिक की पानी की बोतल पर रोक रहेगी. क्योंकि, जीरो वेस्ट पर ताज महोत्सव का काॅन्सेप्ट लेकर नगर निगम का काम रहा है. जिससे ताज महोत्सव में विजिटर्स को खाने की चीजें प्लास्टिक या थर्माकोल की प्लेट या बॉउल की बजाय पत्तल, दोने और प्लेटों में मिलेंगी.

आगरा मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के मार्गदर्शन में नगर निगम ताज महोत्सव को खास बनाने में जुटा हुआ है. इस साल ताज महोत्सव में विजिटर्स को कई नई चीजें दिखेंगी. ताज महोत्सव में इस साल ताज महल के पाश्र्व में पतंग महोत्सव होगा और एक शाम गजल के नाम कार्यक्रम भी होगा.

इसके साथ ही हाॅट एयर बलून की सुविधा भी इस साल शुरू हो रही है. नगर निगम की ओर से ताज महोत्सव को प्लास्टिक फ्री रखने की प्लानिंग की गई है. जिसको लेकर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव शहर के पर्यावरण पर काम करने वाले एनजीओ और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं.

मंथन किया जा रहा है कि ताज महोत्सव प्लाॅस्टिक फ्री रखा जाए. इसके लिए शिल्पग्राम में सजने वाले बाजार के हर स्टाॅल संचालक को इसके बारे में जागरुक करने के साथ ही उन्हें प्लाॅस्टिक की थैलियों में बिक्री का सामान विजिटर्स को ना दें. इसके बारे में भी अपील की जा जाएगी.

स्टाॅल संचालक से अपील की गई है कि वे कपड़े या अन्य मैटेरियल के थैलों का इस्तेमाल करें. इसके चलते नगर निगम ताज महोत्सव में कपड़े के थैलों का स्टॉल भी लगाएगा. अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि, शहर में नगर निगम की ओर से सब्जी मंडियों में थैला बैंक स्थापित किए गए हैं.

ऐसे ही ताज महोत्सव में भी थैला बैंक लगाए जाएंगे. जिससे विजिटर्स इन थैला बैंक से थैले खरीद सकें. अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि ताज महोत्सव में खानपान की तमाम स्टॉल्स लगती हैं. जहां पर स्टॉल्स संचालक प्लाॅस्टिक या थर्माकोल की प्लेट, कटोरियों और गिलास का इस्तेमाल करते हैं.

इस बार ताज महोत्सव में थर्माकोल और प्लाॅस्टिक के प्लेट, कटोरी और गिलास में पूरी तरह से रोक रहेगी. स्टाॅल्स संचालक पत्तल, दोने और प्लेटें में लोगों को खाने और पीने की चीजें देंगे.

अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस साल ताज महोत्सव जीरो वेस्ट रखने के लिए महोत्सव परिसर की सफाई के लिए सफाई कर्मचारी लगाए जाएंगे. डस्टबिन भी लगेंगे. जिनसे तत्काल कूड़ा उठेगा. इसके साथ ही लोगों से अपील है कि, पानी की बोतलें तक परिसर में लेकर नहीं आएं.

ताज महोत्सव के खास इवेंट:देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी जागरूक किया जाएगा. पानी के लिए जगह-जगह पानी के जार लगाए जाएंगे. महोत्सव में गर्ल्स बाइक रैली, ताज कार रैली, काइट फेस्टिवल, हॉट एयर बैलून, हेरिटेज वॉक, फ्लावर शो, सूर सरोवर में पक्षी प्रेमियों के लिए सेमिनार होंगे.

ये कलाकार जमाएंगे रंग:ताज महोत्सव में अंकित तिवारी, जावेद अली, सलमान अली, स्वाती मिश्रा, मोनाली ठाकुर, निजामी बंधु, जस्सी, ओसमान मीर, तुलसी कुमार, सिद्धार्थ मोहन, अनूप जलोटा, चंदन दास, अमित टंडन (स्टैंड अप कॉमेडियन) एवं मधुश्री आ रही हैं.

नाटक का भी होगा मंचन: मनोज जोशी के लिखे नाटक चाणक्य, डिंपी मिश्रा और हर्षित मिश्रा के द्वारा कथक नृत्य नाटिका, राजेंद्र गगनानी के नाटक 'बुरे फंसे गुलफाम', पुनीत अस्थाना के नाटक 'स्वाहा', अनिल रस्तोगी के नाटक 'जीना इसी का नाम है', हिमानी शिवपुरी के नाटक 'स्वाहा', अनिल रस्तोगी के नाटक 'ताजमहल का टेंडर' को एनएसडी दिल्ली के कलाकार प्रस्तुत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः आगरा में बंदर बना हत्यारा; हमला करके महिला को छत से गिराया, मौके पर ही मौत

Last Updated : Feb 14, 2024, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details