आगरा :ताज महोत्सव में कल्चरल इवनिंग मशहूर गजल गायक रूप कुमार राठौर और सोनाली राठौर की जुगलबंदी के नाम रही. ताजमहल के पार्श्व में मशहूर गजल गायक रूप कुमार राठौर और सोनाली राठौर की ग्यारह सीढ़ी पार्क में बेहतरीन जुगलबंदी देखने को मिली. दोनों सिंगर ने एक के बाद एक अपनी मशहूर गजल और नज्म से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इधर, बाॅलीवुड नाइट में शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से बाॅलीवुड सिंग मोनाली ठाकुर ने अपनी मखमली आवाज और प्रस्तुतियों से समां बांध दिया.
आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे... :ताजमहल के पार्श्व में यमुना किनारे ग्यारह सीढ़ी पार्क में हरे-भरे मैदान में गीत और गजल की महफिल सजी. मशहूर गजल गायक रूप कुमार राठौर और सोनाली राठौर ने अपनी जुगलबंदी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे... नैनो में बदरा छाए... ख्वाजा मेरे ख्वाजा... निगाहें मिलाने को जी चाहता है... मौला मेरे मौला... लागा चुनरी में दाग... तुझमे रब दिखता है... गीत व गजलों से रूप कुमार ने समां बांध दिया.
मोनाली के डांस स्टेप्स पर बेकाबू हुई भीड़ :बाॅलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर रविवार रात सफेद और काली ड्रेस में बार्बी डॉल की तरह हाथ में माइक लिए मुक्ताकाशीय मंच पर एंट्री ली. उनका दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया. जैसे ही सिंगर ने मैं नाचू आज छम छम छम...गीत गाया तो दर्शकों के मोबाइल की टॉर्च भी चमकने लग गई. मोनाली ने मंच से अपने सुपरहिट गीत सुनाने के साथ ही जबरदस्त डांस स्टेप भी किए. जिसे देखकर दर्शकों ने सीटियां बजाकर उनका स्वागत किया. बेकाबू भीड़ वीडियो बनाने के चक्कर में बैरिकेडिंग कूदकर मंच तक पहुंचने लगी. पुलिस ने उन्हें खदेड़ा.