लखनऊः उत्तर प्रदेश में होने वाले मिल्कीपुर विधान सभा उप चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है. जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंच से बार-बार कह रहे हैं कि यह अब तक का सबसे निष्पक्ष चुनाव होगा.
वहीं, भाजपा की नजर यह सीट जीत कर 2024 में अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट पर मिली हार का जख्म भरने का होगा.
समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 8, 2025
19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ
प्रकाशन/प्रसारण हेतु- दिनांकः08.01.2025
समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि 273-मिल्कीपुर विधान सभा उप-चुनाव क्षेत्र में 05 फरवरी 2025 को मतदान के दिन सभी 414 पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग कराई जाये व वेबकास्टिंग की… pic.twitter.com/Ec5yS6HXQH
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पत्र भेजकर पार्टी की तरफ से यह मांग रखी है. श्याम लाल पाल ने पत्र में लिखा है कि अधिकारीगण मतदान के दिन पोलिग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं व गड़बड़ियों को वेबकास्टिंग के माध्यम से देखते हैं. लेकिन चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और राजनीतिक दलों को वेबकास्टिंग का लिंक नही दिया जाता. जिसके कारण प्रत्याशी और राजनीतिक दलों को पोलिग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं व गड़बड़ियों की जानकारी समय रहते नहीं हो पाती है, जो कि अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक व अन्याय पूर्ण है. बता दें कि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने चुनाव आयोग से हाल ही में सपन्न हुए 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी थी.
इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने अब भाजपा को बताया 'दरारवादी पार्टी', कहा-ये भाईचारे के पक्ष में नहीं