ETV Bharat / state

मिल्कीपुर उपचुनाव; सपा ने चुनाव आयोग से मांगा पोलिंग स्टेशन का वेबकास्टिंग लिंक - MILKIPUR ASSEMBLY BY ELECTION

समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, स्वतंत्र, पारदर्शी, निर्भीक चुनाव के लिए वोटिंग के दिन मांगा लाइव लिंक

समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन.
समाजवादी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 8:36 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में होने वाले मिल्कीपुर विधान सभा उप चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है. जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंच से बार-बार कह रहे हैं कि यह अब तक का सबसे निष्पक्ष चुनाव होगा.

वहीं, भाजपा की नजर यह सीट जीत कर 2024 में अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट पर मिली हार का जख्म भरने का होगा.

समाजवादी पार्टी की तरफ से बुधवार शाम जारी एक पत्र में मांग की गई है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में 5 फरवरी 2025 को मतदान के दिन सभी 414 पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग कराई जाए और इसका लिंक चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के साथ राजनीतिक दलों को भी दिया जाय. इसके पीछे सपा का मकसद साफ है कि मतदान के दिन पोलिंग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं व गड़बड़ियों की जानकारी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों को लाइव अपडेट के साथ मिलती रहे और स्वतंत्र, पारदर्शी और निर्भीक चुनाव संपन्न हो सके.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पत्र भेजकर पार्टी की तरफ से यह मांग रखी है. श्याम लाल पाल ने पत्र में लिखा है कि अधिकारीगण मतदान के दिन पोलिग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं व गड़बड़ियों को वेबकास्टिंग के माध्यम से देखते हैं. लेकिन चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और राजनीतिक दलों को वेबकास्टिंग का लिंक नही दिया जाता. जिसके कारण प्रत्याशी और राजनीतिक दलों को पोलिग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं व गड़बड़ियों की जानकारी समय रहते नहीं हो पाती है, जो कि अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक व अन्याय पूर्ण है. बता दें कि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने चुनाव आयोग से हाल ही में सपन्न हुए 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी थी.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने अब भाजपा को बताया 'दरारवादी पार्टी', कहा-ये भाईचारे के पक्ष में नहीं

लखनऊः उत्तर प्रदेश में होने वाले मिल्कीपुर विधान सभा उप चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है. जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंच से बार-बार कह रहे हैं कि यह अब तक का सबसे निष्पक्ष चुनाव होगा.

वहीं, भाजपा की नजर यह सीट जीत कर 2024 में अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट पर मिली हार का जख्म भरने का होगा.

समाजवादी पार्टी की तरफ से बुधवार शाम जारी एक पत्र में मांग की गई है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में 5 फरवरी 2025 को मतदान के दिन सभी 414 पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग कराई जाए और इसका लिंक चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी के साथ राजनीतिक दलों को भी दिया जाय. इसके पीछे सपा का मकसद साफ है कि मतदान के दिन पोलिंग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं व गड़बड़ियों की जानकारी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों को लाइव अपडेट के साथ मिलती रहे और स्वतंत्र, पारदर्शी और निर्भीक चुनाव संपन्न हो सके.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पत्र भेजकर पार्टी की तरफ से यह मांग रखी है. श्याम लाल पाल ने पत्र में लिखा है कि अधिकारीगण मतदान के दिन पोलिग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं व गड़बड़ियों को वेबकास्टिंग के माध्यम से देखते हैं. लेकिन चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और राजनीतिक दलों को वेबकास्टिंग का लिंक नही दिया जाता. जिसके कारण प्रत्याशी और राजनीतिक दलों को पोलिग स्टेशनों पर होने वाली घटनाओं व गड़बड़ियों की जानकारी समय रहते नहीं हो पाती है, जो कि अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक व अन्याय पूर्ण है. बता दें कि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने चुनाव आयोग से हाल ही में सपन्न हुए 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग मांगी थी.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने अब भाजपा को बताया 'दरारवादी पार्टी', कहा-ये भाईचारे के पक्ष में नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.