रांची:झारखंड की राजधानी रांची में होटल ताज का निर्माण होगा. रांची के स्मार्ट सिटी में ताज ग्रुप के इस होटल का निर्माण कराया जाएगा. राज्य सरकार ने इसके लिए टाटा ग्रुप के साथ एक एमओयू साइन किया है. एमओयू कार्यक्रम प्रोजेक्ट भवन में हुआ जहां सीएम के अलावा टाटा स्टील के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेन्द्रन भी मौजूद थे.
कैंसर हॉस्पिटल के बाद राजधानी रांची में टाटा समूह के द्वारा होटल ताज का निर्माण का रास्ता प्रशस्त हो गया है. बुधवार को राज्य सरकार ने भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी, इंडियन होटल्स कंपनी के साथ होटल निर्माण को लेकर एमओयू किया है. राजधानी रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी में बनने वाले ताज होटल पर 400 करोड़ खर्च होंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में टाटा समूह के सीईओ टीवी नरेन्द्रन सहित राज्य सरकार और टाटा समूह के कई आला अधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टाटा समूह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस कंपनी ने पहला कदम झारखंड में ही रखा और देश दुनिया में पहचान बनाने में सफल हुई है. झारखंड का भी देश के निर्माण में अहम योगदान रहा है.
सीएम ने कहा कि झारखंडी होने के नाते कंपनी से हमारा अपेक्षा रहेगा कि वो यहां के लोगों के हितों का जरूर खयाल रखे. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की देश दुनिया में अलग पहचान है खासकर खनिज संपदा को लेकर मगर दुख तब होता है जब यहां के मजदूर मजदूर ही रह गए. विडंबना यह है कि झारखंड बनने के बाद बेहतर रोजगार नीति नहीं बन पाई जिस वजह से आज भी यहां के युवा परेशान हैं. इस मौके पर टाटा समूह के सीईओ टीवी नरेन्द्रन ने संबोधित करते हुए कहा कि टाटा कई क्षेत्रों में काम कर रही है. होटल निर्माण की दिशा में सरकार की पहल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
अत्याधुनिक सुविधा से लैश होटल ताज में होंगे 200 कमरों के साथ बैक्वेट एरिया