अल्मोड़ा: आत्मरक्षा से जुड़े खेल ताइक्वांडो में दक्ष 8 से 14 वर्ष तक के बच्चों की भर्ती रानीखेत के नरसिंह मैदान में होगी. कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर (केआरसी) की आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी की ओर से 22 अप्रैल से शुरु होने जा रही इस भर्ती में देश के सभी राज्यों के ताइक्वांडो में दक्ष बच्चे हिस्सा ले सकेंगे. भारतीय सेना देश सेवा जागृत करने, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों में प्रतिनिधित्व के लिए बच्चों को तराशेगी. वहीं, आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में भर्ती देशभर के बालकों को 17 वर्ष 6 माह की उम्र में सेना में सैनिक बनने का भी अवसर प्रदान करेगी.
22 अप्रैल से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया:ऑफिसर कमांडिंग ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी (कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर) के अनुसार. आत्मरक्षा से जुड़े खेल ताइक्वांडो में दक्ष देश के सभी राज्यों के बच्चों के चयन के लिए रानीखेत के नरसिंह मैदान में यह भर्ती प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होगी. भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9 से 10 बजे तक मैदान में पहुंचना अनिवार्य है. इस भर्ती में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की उम्र 22 अप्रैल 2024 को 8 से 14 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 5वीं पास रखी गई है.
असाधारण प्रतिभाशाली बच्चों को उम्र में छूट:ऑफिसर कमांडिंग के अनुसार असाधारण प्रतिभाशाली बच्चों को उम्र में छूट देकर अधिकतम आयु सीमा 16 वर्ष तय की गई है. भर्ती में शामिल होने वाले बच्चों के पास पिछले दो वर्षों की खेल उपलब्धियां होनी चाहिए. इस योजना के तहत भर्ती हुए बच्चों को भोजन, आवास, शिक्षा, चिकित्सा और वार्षिक बीमा की सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी. यह भर्ती प्रक्रिया 25 अप्रैल तक चलेगी.
भर्ती के समय बच्चों को लाने होंगे विभिन्न प्रमाण पत्र:भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले बच्चों को शैक्षिक, चरित्र, मूल निवास, जाति व जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, खेल संबंधी प्रमाण पत्र और पासपोर्ट आकार के 10 फोटो अपने साथ लाने होंगे.