उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में 22 अप्रैल से होगी ताइक्वांडो खिलाड़ियों की भर्ती, जानिए कैसे ले सकेंगे हिस्सा - taekwondo game - TAEKWONDO GAME

Taekwondo Recruitment in Almora अल्मोड़ा में ताइक्वांडो के लिए आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी की ओर से 22 अप्रैल से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जिसमें 8 से 14 वर्ष तक के बच्चे शामिल हो सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बच्चों को अपने साथ शैक्षिक, चरित्र, और मूल निवास जैसे दस्तावेज लाना अनिवार्य है.

Taekwondo Recruitment in Almora
ताइक्वांडो खिलाड़ियों की भर्ती

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 7, 2024, 1:47 PM IST

अल्मोड़ा: आत्मरक्षा से जुड़े खेल ताइक्वांडो में दक्ष 8 से 14 वर्ष तक के बच्चों की भर्ती रानीखेत के नरसिंह मैदान में होगी. कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर (केआरसी) की आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी की ओर से 22 अप्रैल से शुरु होने जा रही इस भर्ती में देश के सभी राज्यों के ताइक्वांडो में दक्ष बच्चे हिस्सा ले सकेंगे. भारतीय सेना देश सेवा जागृत करने, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेलों में प्रतिनिधित्व के लिए बच्चों को तराशेगी. वहीं, आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में भर्ती देशभर के बालकों को 17 वर्ष 6 माह की उम्र में सेना में सैनिक बनने का भी अवसर प्रदान करेगी.

22 अप्रैल से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया:ऑफिसर कमांडिंग ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी (कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर) के अनुसार. आत्मरक्षा से जुड़े खेल ताइक्वांडो में दक्ष देश के सभी राज्यों के बच्चों के चयन के लिए रानीखेत के नरसिंह मैदान में यह भर्ती प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होगी. भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9 से 10 बजे तक मैदान में पहुंचना अनिवार्य है. इस भर्ती में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की उम्र 22 अप्रैल 2024 को 8 से 14 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 5वीं पास रखी गई है.

असाधारण प्रतिभाशाली बच्चों को उम्र में छूट:ऑफिसर कमांडिंग के अनुसार असाधारण प्रतिभाशाली बच्चों को उम्र में छूट देकर अधिकतम आयु सीमा 16 वर्ष तय की गई है. भर्ती में शामिल होने वाले बच्चों के पास पिछले दो वर्षों की खेल उपलब्धियां होनी चाहिए. इस योजना के तहत भर्ती हुए बच्चों को भोजन, आवास, शिक्षा, चिकित्सा और वार्षिक बीमा की सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी. यह भर्ती प्रक्रिया 25 अप्रैल तक चलेगी.

भर्ती के समय बच्चों को लाने होंगे विभिन्न प्रमाण पत्र:भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले बच्चों को शैक्षिक, चरित्र, मूल निवास, जाति व जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, खेल संबंधी प्रमाण पत्र और पासपोर्ट आकार के 10 फोटो अपने साथ लाने होंगे.

उम्र के साथ ऊंचाई और वजन:भर्ती प्रक्रिया में आने वाले अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों के लिए अलग-अलग शारीरिक मापदंड निर्धारित किए गए हैं. इनमें 8 वर्ष के बच्चे की ऊंचाई 134 सेमी और वजन 29 किलोग्राम होना चाहिए. वहीं, 9 वर्ष के लिए ऊंचाई 139 सेमी और वजन 31 किलोग्राम होना चाहिए. जबकि, 10 वर्ष के लिए 143 सेमी ऊंचाई और वजन 34 किलोग्राम होना चाहिए.

इसी तरह 11 वर्ष के बच्चे के लिए 150 सेमी ऊंचाई व वजन 37 किलोग्राम होना चाहिए. 12 वर्ष के बच्चे के लिए ऊंचाई 53 सेमी और वजन 40 किलोग्राम होना चाहिए. 13 वर्ष के बच्चे के लिए 155 सेमी ऊंचाई व वजन 42 किलोग्राम होना चाहिए. जबकि, 14 वर्ष के बच्चे के लिए ऊंचाई 160 सेमी और 47 किलोग्राम वजन निर्धारित किया गया है.

भर्ती प्रक्रिया में दलालों से रहे सावधान: ऑफिसर कमांडिंग ब्वॉयज कंपनी ने बताया कि यह सेना भर्ती नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया है. उन्होंने इसके लिए दलालों से सावधान रहने की अपील की है. साथ ही कहा है कि ठगी और अन्य असहज स्थिति में आयोग और केआरसी जिम्मेदार नहीं होगा. चयन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थी का कोई भी प्रमाणपत्र जाली पाए जाने की दशा में उसका आवेदन निरस्त किया जाएगा.

इसके लिए गठित टीम उस पर कार्रवाई करेगी. खिलाड़ी भर्ती में हिस्सा लेने को पहुंचने वाले बच्चों को आने जाने, रुकने और भोजन का खर्चा स्वयं वहन करना होगा. आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में चयनित खिलाड़ी को जरूरत के अनुसार दूसरी कंपनी में स्थानांतरित भी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details