उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंडिया की जीत के रंग में रंगी धर्मनगरी हरिद्वार, जश्न मनाने के लिए आधी रात को सड़कों पर उतरे लोग, जमकर की आतिशबाजी - T20 WORLD CUP CELEBRATION IN uk - T20 WORLD CUP CELEBRATION IN UK

T20 World Cup victory celebration भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. इंडिया की इस ऐतहासिक जीत पर धर्मनगरी हरिद्वार में क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी की और देश भक्ति गानों पर जमकर ठुमके लगाए.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 30, 2024, 12:28 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 12:36 PM IST

इंडिया की जीत के रंग में रंगी धर्मनगरी हरिद्वार (video- ETV BHARAT)

हरिद्वार: टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया की जीत के बाद पूरे देश में दीवाली जैसा माहौल है. लोग पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मना रहे हैं. इसी बीच धर्मनगरी में भी क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी की और हाथ में तिरंगा लेकर वंदे मातरम के नारे लगाए. साथ ही क्रिकेट प्रेमी रानीपुर मोड़ चंद्राचार्य चौक पर इकट्ठे होकर भारत की जीत पर नाचते और गाते नजर आए.

17 साल बाद टीम इंडिया बनी विश्व विजेता: आईसीसी के सबसे पहले टी-20 विश्व कप में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में विश्व कप का खिताब जीतकर अपने नाम किया था. ठीक 17 साल बाद शनिवार को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस इतिहास को जब दोबारा दोहराया तो रहे करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की आंखें नम हो गई और वो खुशी से झूमने लगे.

आधी रात को क्रिकेट प्रेमियों ने मनाया जश्न:क्रिकेट प्रेमी शिवम बंधु ने कहा कि जिस तरीके से भारतीय टीम ने परफॉर्म किया है, उससे लग रहा था कि मैच हमारे हाथ से निकल जाएगा, लेकिन जिस तरीके से हार्दिक पांड्या और बुमराह ने गेंदबाजी की, उससे हमने मैच में वापसी की. उन्होंने कहा कि सूर्य कुमार यादव का कैच देश हमेशा याद रखेगा. इस ऐतिहासिक खुशी को हमने जश्न के रुप में मनाया है.

भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया:क्रिकेट प्रेमी विशाल गर्ग ने बताया कि भारत ने 17 साल बाद टी-20 विश्वकप में जीत हासिल की है. भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से करारी शिकस्त दी है. इससे पहले भारत सभी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंचता रहा है, लेकिन लगातार फाइनल में हार रहा था. आज करोड़ों देशवासियों ने भारत की जीत के लिए ऊपर वाले से प्रार्थना की, जो कि कबूल हुई है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 30, 2024, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details