बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सफाई कर्मी कूड़ा नहीं उठाया तो तमतमाए बदमाशों ने भिड़ा दिया सीने पर देसी कट्टा, रोहतास में सफाई कार्य ठप - SWEEPERS STRIKE IN ROHTAS

रोहतास में सफाई कर्मियों का प्रदर्शन देखने को मिला है. आरोप है कि दो युवकों ने एक सफाई कर्मी के साथ मारपीट की. पढ़ें खबर.

Sweepers Strike In Rohtas
रोहतास में सफाई कर्मी का प्रदर्शन. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2024, 9:14 PM IST

रोहतास : बिहार के रोहतास में डेहरी डालमिया नगर परिषद के एक सफाई कर्मी के साथ जातिसूचक गाली गलौज, मारपीट और गोली मारने की धमकी का मामला सामने आया है. इसके बाद आक्रोशित सफाई कर्मियों ने नगर परिषद कार्यालय पर आकर दोषी युवक की गिरफ्तारी व कार्यवाई की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. मामला नगर थाने क्षेत्र के बस स्टैंड का है.

सफाई कर्मी के साथ गाली-गलौज और मारपीट : घटना के संबंध में बताया जाता है कि, डेहरी डालमिया नगर परिषद का सफाई कर्मी धनटोलिया निवासी श्रवण कुमार गांधी नगर वार्ड नंबर 27 में सफाई कर रहा था. इसी दौरान कूड़ा उठाने को लेकर मुहल्ले के ही एक युवक से विवाद हो गया. जिसके बाद युवक के द्वारा पहले तो गाली गलौज और मारपीट की गई. आरोप है कि युवक ने देसी कट्टा सीने तान दिया, जिसके बाद वह जान बचाकर किसी तरह भागा.

मारपीट के चिह्न हो दिखाते पीड़ित. (ETV Bharat)

बस स्टैंड में तान दी पिस्टल : सफाई कर्मी ने एससी/एसटी थाने में दिए लिखित आवेदन में कहा है कि, ''गांधी नगर के दो युवकों ने पहले तो मुहल्ले में ही कूड़ा उठाने को लेकर मारपीट की, जातिसूचक गाली गलौज किया. इसके बाद भ मन नहीं भरा तो मेरा पीछा करते-करते बाइक से बस स्टैंड तक पहुंच गए और पिस्टल सीने पर तान दी. वह तो गनीमत थी कि गोली मिस हो गई, वरना जान चली जाती.''

''दो युवकों के विरुद्ध आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''- नंदलाल कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, नगर थाना रोहतास

सफाई कार्य को ठप किया :वहीं दूसरी तरफ सफाई कर्मी के साथ हुई घटना को लेकर सफाई कर्मियों ने दोषी युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया. पूरे शहर में सफाई कार्य को ठप कर दिया.

''जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती. तब तक हमलोग सफाई कार्य को ठप रखेंगे. जिस तरह से घटना हुई है, सफाई कर्मी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.''- दुर्गा, सफाई कर्मी

'जल्द से जल्द काम पर लौटने की अपील करेंगे' : पूरे मामले पर नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि, घटना की जानकारी मिली है. संबंधित अधिकारियों को पूरे मामले से पत्र लिख कर अवगत कराया जाएगा. सफाईकर्मियों से वार्ता कर जल्द से जल्द काम पर लौटने की अपील भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें :-

हिम्मत की दाद देनी होगी! जिस शहर में 40 साल लगाया झाड़ू.. ढोया मैला, वहां बनीं डिप्टी मेयर

मोतिहारी में निगम के सफाईकर्मी को ट्रक ने रौंदा, सड़क जाम कर मुआवजे की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details