छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में लगे मुर्दाबाद के नारे, हॉस्पिटल में लगा कूड़े का ढेर - protest against outsourcing - PROTEST AGAINST OUTSOURCING

दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के व्यवहार से नाराज सफाई कर्मचारी धरने पर बैठ गए. कर्मचारियों का आरोेप है कि सिविल सर्जन के आदेश पर उनको अस्पताल से भी बाहर कर दिया गया.

protest against outsourcing
सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 9, 2024, 3:31 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 4:09 PM IST

दंतेवाड़ा: जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में आज घंटों अफर तफरी का माहौल बना रहा. अस्पताल में आउट सोर्सिंग के विरोध में अस्पताल के सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. नाराज सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि वो शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे थे. सिविल सर्जन के आदेश पर उनको अस्पताल से बाहर कर दिया गया.

हड़ताल पर गए सफाईकर्मी (ETV Bharat)

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारी: जिला अस्पताल में वर्तमान में 18 सफाई कर्मी और दो सुपरवाइजर तैनात हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि प्रशासन ने तय किया है कि अब ठेके पर सफाई की प्रक्रिया होगी. सफाई कर्मियों को जैसे ही पता चला कि अस्पताल में आउट सोर्सिंग के जरिए अब साफ सफाई होगी कर्मचारी नाराज हो गए. अस्पताल के सभी 20 सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. हड़ताल के चलते अस्पताल में कूड़े का ढेर लग गया है.

''शासन की ओर से ये फैसला लिया गया है कि जो साफ सफाई होगी वो टेंडर प्रक्रिया के तहत होगी. कुछ लोग जो साफ सफाई से जो जुड़े हैं वो नाराज होकर हड़ताल पर चले गए हैं. अभी तक कुछ लिखित में नहीं दिया गया है. तहसीलदार ने आकर बात की है. तहसीलदार का कहना था कि हड़ताल अस्पताल के भीतर नहीं कर सकते हैं. अस्पताल के भीतर हड़ताल करने से मरीजों को दिक्कत होगी''.- कपिलदेव कश्यप, सिविल सर्जन

''अस्पताल के भीतर प्रदर्शन नहीं करने दिया गया है हमको. सिविल सर्जन के निर्देश पर हमको अस्पताल से बाहर भगा दिया गया है.''- सफाई कर्मी, दंतेवाड़ा जिला अस्पताल

''हमलोग लंबे वक्त से यहां काम कर रहे हैं हमको ठेका पर काम नहीं करना है. हम लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है. हमको कहा जा रहा है कि काम करना है तो करो नहीं तो बाहर जाओ.'' - सफाई कर्मी, दंतेवाड़ा जिला अस्पताल


आउट सोर्सिंग का विरोध, ठेका मजदूर बनने से भी इंकार: धरने पर बैठे सफाई कर्मियों की मांग है कि आउट सोर्सिंग के जरिए अस्पताल में सफाई का काम नहीं कराया जाए. उनको अस्पताल से अगर हटा दिया जाता है तो वो सड़क पर आ जाएंगे. सिविल सर्जन की दलील है कि प्रशासन ने ये फैसला किया है कि कर्मचारी ठेका पद्धित पर काम करें. लेकिन सफाई कर्मी ठेका मजदूर बनने के लिए किसी भी कीमत पर तैयार नहीं हैं.

छत्तीसगढ़ पटवारी संघ और सरकार के बीच टशन जारी, 32 मांगों पर बढ़ रहा बवाल - Chhattisgarh Patwari Sangh on strik
भुइयां ऐप पर पटवारी संघ ने उठाए सवाल, हड़ताल पर जाने से बढ़ेगा बवाल - Patwari Sangh demand
पटवारी संघ से राजस्व मंत्री ने की अपील, कहा-हड़ताल पर जाने से नहीं निकलेगा समस्या का समाधान - Patwari union will go on strike
Last Updated : Jul 9, 2024, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details