दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: कीचड़ से गुजर रही शव यात्रा, स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल को लिखा 'जमीन पर उतरकर देखो'

-स्वाति मालीवाल ने AAP पर कसा तंज -शव यात्रा का वीडियो किया शेयर -पानी से लबालब सड़क से गुजर रही थी शव यात्रा

स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली की बदहाल सड़कों पर बीजेपी ही नहीं AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भी दिल्ली सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही हैं. वो लगातार 'आप' नेतृत्व पर हमला बोल रही हैं और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर ले रही हैं. उन्होंने सुबह X पर एक विडियो शेयर किया. इसमें एक शव यात्रा कीचड़ में से होते हुए गुजरती दिखाई दे रही है. कंधे पर शव लिए आदमी नंगे पैर जा रहे हैं. स्वाति ने लिखा, 'एक शव की अंतिम यात्रा ऐसी बदबूदार नाले के पानी से भरी टूटी-फूटी सड़कों से होकर गुजर रही है. इससे दुखद क्या हो सकता है? किराड़ी के एक निवासी ने ये वीडियो भेजी है. यहां के नागरिक नर्क की ज़िंदगी जीने को मजबूर हैं.

उन्होंने सड़कों की मरम्मत को लेकर दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए लिखा है कि 'मीडिया में बोलते हैं युद्धस्तर पर सारी सड़कें ठीक हो गई, हकीकत क्या है ये जमीन पर उतरकर देखो.'

दरअसल, महीनेभर पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी से दिल्ली की खराब सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की थी. उन्होंने इस सिलसिले में सीएम आतिशी को एक पत्र भी लिखा था. पत्र में यह भी लिखा था कि 'मैं आपके साथ दो दिनों से अलग-अलग सड़कों का निरीक्षण कर रहा हूं. इन सड़कों का काफी बुरा हाल है, जबकि मेरी गिरफ्तारी से पहले ये सड़कें ठीक थीं. मेरा अनुरोध है कि आप मंत्रियों और विधायकों के साथ सड़क पर उतर कर टूटी सड़कों ा एक असेसमेंट करवा लें और उनकी तुरंत मरम्मत शुरू करवा दें.'

इसके बाद से AAP के कई ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर सडकों की मरमत के फोटो और वीडियो जारी किए गए. कई जगहों पर 'आप' के विधायक रात में हो रहे सड़क निर्माण के फोटो भी शेयर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-दिवाली तक सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के दावे के बीच टूटी जनकपुरी की सड़क, AAP-BJP नेताओं में छिड़ी जंग

ये भी पढ़ें-'दिल्ली की सड़कों को जल्द मिलेगा गड्ढों से छुटकारा', सराय काले खां में सड़क की स्थिति देख भड़कीं CM आतिशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details