उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक मनोज पांडेय पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, बताया बीजेपी का एजेंट - SP MLA Manoj Pandey

सपा विधायक मनोज पांडेय को स्वामी प्रसाद मौर्य (Manoj Pandey Agent of BJP) ने बीजेपी का एजेंट बताया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम कांग्रेस में रहकर बीजेपी के लिए काम करते थे, उसी तरह मनोज पांडेय सपा में रहकर बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 9:49 PM IST

सपा विधायक मनोज पांडेय को स्वामी प्रसाद ने बताया बीजेपी का ऐजंट

अमेठी: हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अमेठी में अपनी ही पार्टी के कद्दावर नेता एवं विधायक को लेकर बड़ा बयान दिया. स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को अमेठी में मीडिया से बात करते हुए सपा विधायक मनोज पांडेय का बिना नाम लिए हुए उन्हें बीजेपी का एजेंट बताया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम कांग्रेस में रहकर बीजेपी के लिए काम करते थे, उसी तरह मनोज पांडेय सपा में रहकर बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं.

जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव हसनपुर में संविधान जागरूकता गोष्ठी में शामिल होने आए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा विधायक मनोज द्वारा दिए गए बयान के सवाल पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से प्रमोद कृष्णम कांग्रेस में रहकर भाजपा के एजेंट के रूप में काम करते थे, उसी तरह वह भी सपा में रहकर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. मौर्य ने मनोज पांडेय की मानसिकता को सड़ी गली बताया. उन्होंने कहा कि देश के आदिवासियों, दलित और पिछड़ों पर जुल्म और अत्याचार करना यह अपना अधिकार समझते हैं. जो हमें जानवर से भी बदतर जिंदगी जीने के लिए मजबूर करने के लिए परिस्थितियां पैदा करते हैं. वह हमारी तारीफ कैसे कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े-स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर करणी सेना का बयान: कहा- जिस दिन आमना सामना हो गया, जूते की माला से करेंगे सम्मान

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी इस समय देश में अपनी न्याय यात्रा के जरिए समाज को जोड़ने और भाईचारा कायम करने का काम कर रहे हैं. मैं इसका स्वागत करता हूं. उनकी यात्रा जब भी उत्तर प्रदेश पहुंचेगी, मैं कहीं न कहीं इस यात्रा में जरूर शामिल होने जाऊंगा.

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निष्कासित किए जाने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह कांग्रेस में थे. लेकिन, पिछले एक वर्षों से उनकी आत्मा भाजपा में भटक रही थी. कृष्णम को पार्टी से निकाले जाने से कांग्रेस और मजबूत होगी. अमेठी से सपा प्रत्याशी उतारे जाने के सवाल पर मौर्य ने कहा कि यह गठबंधन का मामला है. गठबंधन के नेता बैठकर तय करेंगे कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा.

बता दें कि दो दिन पूर्व ही रायबरेली जिले के ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय ने कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उनके अनर्गल बयानों को लेकर पार्टी द्वारा उन्हें कई बार हिदायत दी जा चुकी है. लेकिन, विक्षिप्त आदमी जब नहीं सुन रहा तो उसके लिए कोई कुछ नहीं कर सकता. इससे पहले भी सपा नेता मनोज पांडे स्‍वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर अपनी प्रत‍िक्र‍िया दे चुके हैं. उन्‍होंने कहा था क‍ि अपनी राजनीति को चमकाने के लिए कोई भी नेता धर्म को निशाना न बनाए. सपा सभी धर्मों का सम्मान करती है. हमें किसी भी जाति और धर्म के खिलाफ बोलने का अधिकार नहीं है. सपा नेता आईपी सिंह भी स्वामी प्रसाद मौर्य को घेरते हुए कह चुके हैं क‍ि उन्हें धार्मिक मुद्दों पर हर दिन बोलने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़े-स्वामी प्रसाद का विवादित बयान, क्या राम निर्जीव हो गए थे...भाजपाई बोले- शब्द अखिलेश के, आवाज सपा नेता की

ABOUT THE AUTHOR

...view details