भिलाई :दुर्ग जिले के सेक्टर 6 स्थित कला मंदिर में स्वच्छता वीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका उपस्थित हुए. राज्यपाल के हाथों भिलाई शहर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने वाले लोगों को स्वच्छता वीर सम्मान से सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव सहित कई नागरिक उपस्थित थे.
राज्यपाल ने जनता से की अपील : भिलाई के सेक्टर 6 स्थित कला मंदिर में आयोजित स्वच्छता वीर सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका उपस्थित हुए . उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल सरकारों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है.
भिलाई में स्वच्छता वीर सम्मान समारोह (ETV Bharat Chhattisgarh)
हम सब के स्वस्थ जीवन के लिए इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलकर भाग लेना चाहिये.हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरुरत है- रमेन डेका,राज्यपाल
राज्यपाल रमेन डेका ने दिया सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)
हम सभी को स्वच्छता पर देना चाहिए ध्यान :इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि सफाई कर्मियों को हमारे द्वारा सम्मानित किया गया.समाज के सभी लोगों को स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए. केवल सरकार ही स्वच्छ नहीं कर सकता. क्लीन सोसाइटी, क्लीन किचन, क्लीन स्कूल और क्लीन टॉयलेट सबको मिले हम सबको स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए.
आपको बता दें कि सफाई के इसी भगीरथ संकल्प में लगातार स्वच्छता की अलख जगाने तत्पर व्यक्ति, सामाजिक संगठन, विभागों के अधिकारी, व्यापारिक संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं से जुड़े करीब 3 हजार लोगों को सम्मानित किया गया.