उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक सितंबर को गैरसैंण में स्वाभिमान महारैली, राजनीतिक झंडों पर रहेगा प्रतिबंध - Gairsain Swabhiman Rally

Gairsain Swabhiman Rally, 1 सितंबर को गैरसैंण में स्वाभिमान महारैली का आयोजन होने जा रहा है. स्वाभिमान महारैली का आयोजन मूल निवास और सशक्त भू-कानून की मांग के लिये की जा रही है. स्वाभिमान महारैली में राजनीतिक झंडों पर प्रतिबंध रहेगा.

ETV Bharat
गैरसैंण में स्वाभिमान महारैली, (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2024, 5:01 PM IST

गैरसैंण: मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति की विभिन्न संगठनों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि 1 सितंबर को गैरसैंण में स्वाभिमान महारैली आयोजित की जाएगी. इस स्वाभिमान महारैली में राजनीतिक दलों के बैनर-झंडों पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी. समिति की ओर से सभी राजनीतिक दलों से कहा गया है कि महारैली में आम जनता की तरह समर्थन में आएं.

मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा व्यापार सभाओं, महिला मंगल दलों, राज्य आंदोलनकारी संगठन, छात्र संगठनों, पंचायत जनप्रतिनिधि संगठन, पूर्व सैनिक संगठन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की गई. जिसके बाद निर्णय लिया गया है कि महारैली में राजनीतिक दलों के झंडों और बैनरों पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. कोई भी राजनैतिक पार्टी इस निर्णय का उल्लंघन करती है तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं उस पार्टी की होगी.

मोहित डिमरी ने कहा यह आंदोलन किसी राजनीतिक पार्टी का आंदोलन नहीं है. यह जनता का आंदोलन है. महिलाओं, युवाओं और पूर्व सैनिकों का आंदोलन है. हमारी पहचान, संस्कृति, संसाधन और भावी पीढ़ी का भविष्य बचाने का आंदोलन है. उन्होंने कहा कुछ विघटनकारी ताकतें इस आंदोलन को कमजोर करने की साज़िश कर रही हैं. तमाम तरह के षड्यंत्र कर जनता के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.

मोहित डिमरी ने बताया स्वाभिमान महारैली रामलीला परिसर मुख्य बाजार गैरसैंण से शुरू होगी. रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस रामलीला परिसर में समाप्त होगी. उन्होंने आम जनता से 1 सितंबर को भारी से भारी संख्या में गैरसैंण पहुंचने की अपील की.

पढ़ें-गैरसैंण सत्र के साथ फिर तेज हुई सशक्त भू-कानून की लड़ाई, धरना-प्रदर्शन के बीच कांग्रेस बोली- 'हम करेंगे', बीजेपी बोली- 'न करें चिंता' - Uttarakhand Strong Land Law

ABOUT THE AUTHOR

...view details