लखनऊ :पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन में रहने वाले डॉक्टर पर थाईलैंड में ले जाकर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है. परिजनों ने कोतवाली में लिखित मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वृंदावन के रहने वाले सत्यनारायण शर्मा के अनुसार उनकी बेटी प्रियंका शर्मा (32) की शादी 2017 में वृंदावन में सौभाग्य अपार्टमेंट्स निवासी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव से हुई थी. शादी के बाद प्रियंका को पति आशीष श्रीवास्तव प्रताड़ित कर रहा था. परिजनों का कहना है कि आशीष श्रीवास्तव का किसी अन्य महिला से संपर्क है.
प्रियंका इसका विरोध करती थी. आशीष ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. जिसे लेकर प्रियंका ने पति के खिलाफ सन 2022 में पुलिस से शिकायत की थी. ससुरालीजनों के हस्तक्षेप पर आपस में समझौता हो गया था. 4 जनवरी को आशीष अपनी पत्नी प्रियंका और बेटे प्रांशु को लेकर थाईलैंड गया था. 8 जनवरी को पत्नी प्रियंका की बाथटब में डूबने के कारण मौत हो गई. डॉ आशीष ने इसकी जानकारी प्रियंका के परिजनों को दी.