औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में शादी के 5 महीने बाद ही एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई है. इसी साल 18 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से रेणु की शादी हुई थी लेकिन उसके परिजनों को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि जिस बेटी को वह डोली में बिठाकर विदा कर रहे हैं, उसे अर्थी पर देखना पड़ेगा. सोमवार को संदिग्ध अवस्था में रेणु का शव ससुराल में मिला. जिसके बाद मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.
शादी के पांच महीने बाद मौत:शादी के पांच महीने बाद ही नवविवाहिता की मौत से लोग हैरान है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं नवविवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मामला औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नघारा गांव की है. मृतका की पहचान रोहित कुमार साव की पत्नी रेणु कुमारी के रूप में हुई है. मृतका का मायका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही पिपरा गांव में था.
पति कर रहा था चेन की डिमांड:घटना के संबंध में मृतका के परिजन दीपक गुप्ता ने बताया कि इसी साल 18 अप्रैल को रीति-रिवाज से शादी की थी. ससुराल वालों की सारी मांगों को पूरा किया गया था. मौत से दो दिन पहले रेणु ने अपने पिता अंतू साव को फोन पर बताया था कि उसका पति सोने की चेन की डिमांड कर रहा है. नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दे रहा है. जिसके बाद गुरुवार को रेणु की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई.