कोरबा में लव मैरिज के बाद युवती की जलकर संदिग्ध मौत, अस्पताल लाने वाला पति फरार - युवती की जलकर संदिग्ध मौत
Suspicious Death Of Girl कोरबा के कुसमुंडा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हुई है. मृतिका को उसके पति ने जली हुई हालत में अस्पताल पहुंचाया.जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया.इसके बाद से ही पति फरार है.
कोरबा में लव मैरिज के बाद युवती की जलकर संदिग्ध मौत
कोरबा :कुसमुंडा थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हुई है. बताया जा रहा है कि नवविवाहिता प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी. जिसने एक साल पहले ही प्रेम विवाह किया था.मृतिका का नाम सावित्री सारथी है. जिसके उसका पति हरिश रविवार रात जली हुई हालत में अस्पताल लाया था. डॉक्टरों ने जांच के बाद सावित्री को मृत घोषित कर दिया.इसके बाद से ही पति हरीश फरार है.पति के फरार होने के बाद डॉक्टरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.पुलिस ने सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराया.
एक साल पहले हुई थी शादी :मृतिका सावित्रीजांजगीर चांपा जिले की रहने वाली थी. एक साल पहले ही कुसमुंडा निवासी हरीश सारथी से उसे लव मैरिज की थी. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी कुसमुंडा क्षेत्र में ही किराए के मकान में रहते थे. महिला एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी.मौत के बाद मृतिका के परिजन कोरबा में पहुंचे हैं.
जांच के बाद होगा मौत का खुलासा :कुसमुंडा थाना के एसआई एसएन ठाकुर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कुसमुंडा थाने को सोमवार की सुबह सूचना मिली थी. थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की जलने से मौत हुई है. जिसे बीती रात अस्पताल लाया गया था.
''23 वर्षीय मृतिका सावित्री सारथी का एक वर्ष पहले प्रेम विवाह हुआ था. वह खुद जली है, या उसे जलाया गया है. इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.'' एस एन ठाकुर, एसआई
शक की सुई घूम रही पति की तरफ :कुसमुंडा क्षेत्र में दोनों पति-पत्नी किराए के मकान में रहते थे. आसपास के लोगों से जानकारी लेने पर पता चला कि अक्सर उनमें झगड़े होते थे. पति की शराब पीने की आदत से सावित्री परेशान रहती थी. नवविवाहिता की मौत के बाद से ही उसका पति फरार है. लिहाजा अब शक की सुई पति की ओर घूम रही है.