सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में 2 सगे भाइयों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं. एक साथ दो भाइयों के संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
मामला हत्या से जुड़ा है या फिर मौत के पीछे अन्य कोई वजह है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक ये दोनों शव पांवटा साहिब के पुरुवाला थाने के अंतर्गत मेहरूवाला से बरामद किए गए हैं. यहां स्थानीय खड्ड के पास गुरुवार को स्थानीय लोगों ने यह दोनों शव पड़े देखे.
लोगों से मिली सूचना के आधार पर तुरंत पुरुवाला पुलिस थाने के एसएचओ राजेश पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान नाथी राम उम्र 32 साल और संदीप उम्र 30 साल निवासी पांवटा साहिब के तौर पर हुई है. मृतक रिश्ते में सगे भाई थे. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बीती रात खड्ड में काफी अधिक पानी आया हुआ था, लेकिन हैरानी इस बात पर भी हो रही है कि जिस जगह पर यह दोनों शव अलग-अलग पड़े थे, वह जगह पानी से काफी दूर थी.
एएसपी अदिति सिंह ने कहा"फिलहाल पुलिस दोनों भाइयों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेज दिया है. शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा."
ये भी पढ़ें:हिमाचल आपदा: जान-माल का करोड़ों रुपये का नुकसान, 4 लोगों की मौत इतने लोग अब भी लापता