छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंडरिया में शराब पीकर सोये युवक की संदिग्ध मौत ! हीटवेव से मौत की आशंका - Pandariya Dead Body Found

Suspicious Death In Pandariya पंडरिया में शराब भट्टी के सामने धूप में पड़े युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. भीषण गर्मी में ज्यादा शराब पीने और धूप में पड़े रहने के कारण लू लगने से युवक की मौत की आशंका जताई जा रही है. Scorching Heat

Suspicious Death In Pandariya
पंडरिया में संदिग्ध मौत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 1, 2024, 10:06 AM IST

Updated : Jun 1, 2024, 1:58 PM IST

पंडरिया में संदिग्ध मौत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

पंडरिया:छत्तीसगढ़ में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जिलों में पारा 47 डिग्री के पार पहुंच गया है. इस बार गर्मी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस भीषण गर्मी में पंडरिया में एक युवक का शव पड़ा मिला. गर्मी से युवक की मौत की आशंका जताई जा रही है.

युवक की मिली संदिग्ध लाश: पंडरिया ब्लॉक के कुंडा थाना का मामला है. वहां से गुजरने वाले कुछ लोगों ने शराब भट्टी के सामने एक युवक को काफी देर से धूप में पड़ा हुआ देखा. जांच करने पर युवक की सांसें नहीं चल रही थी. कुंडा पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया. परिजनों को जानकारी देने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया.

रोज शराब पीने का आदि था युवक: पुलिस की सूचना पर मृतक युवक के परिजन जांच के लिए पहुंचे. युवक की पहचान माकड़ी के रहने वाले मनोज चंद्रवंशी के रूप में हुई. 43 साल का मनोज शराब पीने का आदी था. परिजनों के अनुसार शुक्रवार सुबह 10 बजे से ही शराब पीने के लिए घर से कुंडा के लिए निकल गया था. बेटे की रोज की आदत होने के कारण घर वालों ने भी देर रात तक घर वापस नहीं आने पर सुध नहीं ली. ग्रामीणों से और पुलिस से पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे.

लोगों से शव पड़े आने की जानकारी मिली. पास आकर देखा तो बेटा था. शराब पीने से और गर्मी में पानी नहीं मिलने से हुई होगी मौत.-बलिराम, मृतक का पिता

शराब पीने का आदी था. खाना पीने का ठिकाना नहीं रहता था. घर वालों ने ढूंढा तो शराब भट्टी के सामने उसका शव मिला. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा.- महेश प्रधान, थाना प्रभारी, थाना कुंडा

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार: फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि ज्यादा शराब पीने के बाद युवक भट्टी के सामने ही बेसुध हो गया. भीषण गर्मी और पानी नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई.

सड़क हादसे में मौत के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, रोड किया जाम
जशपुर में बस एजेंट ने बुजुर्ग को मारा थप्पड़, इलाज के दौरान हुई मौत - Jashpur Bus agent slapped old man
धमतरी में युवक को घूरकर देखना पड़ा भारी, तीन युवकों ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट - Pickup driver murdered in Dhamtari
Last Updated : Jun 1, 2024, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details