भागलपुर: बिहार में फिर एक बार जहरीली शराबपीने से मौत का मामला सामने आया है. नवगछिया में एक व्यक्ति की कथित जहरीली शराब से मौत हो गई है. मृतक की पहचान नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर निवासी कैलाश हरिजन के रूप में हुई है. परिवार वालों का साफ तौर पर कहना है कि मृतक की मौत देशी शराब पीने के कारण हुईं है.
''सुबह में शराब पीए थे उसके बाद वो सो गए, जगे तो फिर से छोटे बेटे से शराब मंगवा कर पिया और फिर सो गए. इस तरह से उन्होंने तीन बार शराब पी और फिर सोने के बाद जगे ही नहीं. गांव के ही बगल के बगीचे में शराब बेची जाती है, वहीं से शराब लाकर पी थी.''-चीना देवी, मृतक की पत्नी
चुपके से पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम? : देर रात अस्पताल में विशेष परमिशन के साथ पोस्टमार्टम करवाकर व्यक्ति के शव का पुलिस की देखरेख में अंतिम संस्कार करवा दिया गया. इस मामले में जिले के आला पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो एसपी समेत दूसरे अधिकारी मामले में कुछ कहने से बचते दिखे. एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार ने कहा ''ऐसी कोई बात नहीं है. आते है तब बात करेंगे. अभी मूर्ति विसर्जन में है.''
जहरीली शराब से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं : हालांकि, प्रशासनिक स्तर पर जहरीली शराब से मौत की अभी पुष्टि नहीं की गई है. घटना के बाद इलाके में हडकंप मचा हुआ है. घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. घटना के बाद पूरे प्रशासनिक अमले में हडकंप मचा हुआ है. घटना के बाद नवगछिया पुलिस जिला के कई थानों के पुलिस मौके पर कैंप कर रहे हैं. प्रशासनिक स्तर पर पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है.