नालंदा : मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मृतकाओं के परिजनों का आरोप है कि उनके पतियों के दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध थे, और जब मृतका ने इसका विरोध किया, तो उन्हें मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. इतना ही नहीं, आरोपी पति अपने घरवालों से पैसे मांगने का दबाव भी बनाते थे. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में यह घटनाएँ हुईं, और पुलिस जांच में जुटी हुई है.
'अवैध संबंध के चलते विवाहिता को मार डाला': लहेरी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप उसके पति पर लगा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि उसके पति का किसी अन्य लड़की से अवैध संबंध था और वह पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था. विरोध करने पर उसने गुस्से में आकर पूजा को जहर दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
हिलसा थाना क्षेत्र में दूसरी वारदात : हिलसा थाना क्षेत्र के ब्लॉक कॉलोनी में एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि पति का एक लड़की से अवैध संबंध था, और जब कलामती देवी ने इसका विरोध किया, तो उसने गुस्से में आकर पत्नी को लटका कर मार डाला.
सफाईकर्मी से अवैध संबंध की बात : मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपी हिलसा एसडीओ कार्यालय में डाटा ऑपरेटर के पद पर काम करते हैं और उनके सफाईकर्मी से अवैध संबंध चल रहे थे. इसी कारण उन्होंने कलामती देवी की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.