राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाकर बोले-भाजपा के दबाव में लिया असंवैधानिक फैसला, जूली ने कहा-बांग्लादेश जैसे हालात बना रहे, भाजपा ने दिया ये जवाब - Suspension of MLA Mukesh Bhakar - SUSPENSION OF MLA MUKESH BHAKAR

मुकेश भाकर ने छह महीने के निलंबन पर कहा कि स्पीकर ने भाजपा के दबाव में निलंबन का असंवैधानिक फैसला लिया है. वहीं, भाजपा का कहना है कि गलती मानने के बजाए भाकर आसन को झुकाने का प्रयास कर रहे थे. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि भाजपा नेता बांग्लादेश जैसे हालात बना रहे हैं.

Suspension of MLA Mukesh Bhakar
मुकेश भाकर और टीकाराम जूली (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 6, 2024, 6:19 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 7:04 PM IST

निलंबन पर क्या बोले मुकेश भाकर, जूली ने कही दी बड़ी बात (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर:राजस्थान विधानसभा से मुकेश भाकर के 6 महीने के निलंबन पर अब विधानसभा के बाहर भी घमासान मचा है. भाकर ने स्पीकर पर भाजपा के दबाव में निलंबन का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी मुकेश भाकर के छह महीने के निलंबन पर नाराजगी जताई है. वहीं, भाजपा का कहना है कि गलती मानने के बजाए भाकर आसन को झुकाने का प्रयास कर रहे थे. मुकेश भाकर ने मीडिया से बातचीत में कहा, भाजपा और भाजपा सरकार के दबाव में स्पीकर ने यह असंवैधानिक फैसला लिया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि स्पीकर पहले से यह तय करके आए थे. भाजपा के मंत्री जवाब दे नहीं पा रहे हैं. भाजपा सरकार विधानसभा में पूरी तरह से फेल हो रही है. उसे कैसे बचाया जाए. इसकी पूरी जिम्मेदारी स्पीकर ने अपने ऊपर ले रखी थी. जिस तरह से बिना वोटिंग और जल्दबाजी में कल निलंबित किया गया. आज भी जल्दबाजी में असंवैधानिक तरीके से सस्पेंशन किया गया. अब हम सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर आगे की रणनीति बनाएंगे.

पढ़ें:मुकेश भाकर के निलंबन पर फूटा सचिन पायलट और डोटासरा का गुस्सा, कहा- प्रतिपक्ष से डरकर की जा रही आक्रामक कार्रवाई - Congress on Bhakar suspension

जूली बोले- क्या पता किसने किसे काटा?: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जोगेश्वर गर्ग के आरोपों पर कहा, पता नहीं मार्शल को मुकेश ने काटा है या उन्हीं के सदस्यों ने काट खाया है. जिस प्रकार का गतिरोध सदन में बना. हमारी महिला सदस्यों के साथ धक्का-मुक्की हुई है. हमारे कई सदस्यों के साथ इस तरह का बर्ताव किया गया. सदन से निलंबन पहले भी होता आया है. लेकिन इसकी एक मर्यादा होती है. मार्शल धक्का-मुक्की नहीं कर सकते. नियम है कि वो सदस्य को हटाकर वहां से ले जा सकते हैं. जो उन्होंने किया वो गलत है और अब हमारे सदस्यों पर आरोप लगा रहे हैं. यह सरासर गलत है.

पढ़ें:मुकेश भाकर 6 माह के लिए निलंबित, मुख्य सचेतक का आरोप- महिला सहित दो प्रहरियों का हाथ काट खाया - Rajasthan Vidhansabha Row

भाजपा नेता देश में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा कर रहे:नेता प्रतिपक्ष ने गोपाल शर्मा के आरोपों पर कहा, राहुल गांधी के पिता और दादी देश के लिए शहीद हुए हैं. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपना सबकुछ देश के लिए दिया है. राहुल गांधी पांचवीं बार सांसद हैं और पीएम मोदी से दोगुने से भी ज्यादा वोट से जीते हैं. भाजपा को ऐसे आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि ये (भाजपा नेता) खुद ही देश में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा करना चाह रहे हैं. कांग्रेस ने संविधान और लोकतंत्र को बचाकर रखा. ये जब से सत्ता में आए हैं. लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं. आज जिस तरह के हालात ये पैदा कर रहे हैं. वो देश के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

पढ़ें:विधानसभा में कांग्रेस विधायकों का धरना जारी, सदन में ही गुजारी रात, रघुपति राघव राजा राम भजन गाया - Congress MLA protest

आसन को झुकना चाह रहे थे विधायक: सरकारी मुख्य सचेतक ने मुकेश भाकर को लेकर कहा, इस व्यक्ति ने पिछले 27 घंटे में एक बार भी यह भावना प्रकट नहीं की. हावभाव भी नहीं दर्शाए कि उन्हें कुछ अफसोस है और माफी मांगना चाहते हैं. वो तो सदन और आसन को झुकाना चाह रहे थे. इसलिए यह घटनाक्रम हुआ है. उन्होंने कहा कि निलंबन के दौरान उन्हें सदस्य के नाते जो भी सुविधाएं और वेतन-भत्ते मिलते हैं. वो नहीं मिलेंगे. छह महीने बाद भी सदन में माफी मांगने के सवाल पर गर्ग ने कहा कि इस व्यवहार के लिए बिना माफी मांगे तो माफ किया ही नहीं जा सकता है. फिर देखेंगे कि छह महीने बाद क्या होता है.

बेटे की नियुक्ति पर मंत्री का यह जवाब: जो प्रक्रिया जिस कानून के तहत शुरू होती है. उसका अंतिम निस्तारण भी उसी कानून के तहत होता है. सभी जिलों में सरकारी अधिवक्ता लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. अपने बेटे के नियुक्ति संबंधी आरोपों पर जोगाराम पटेल ने कहा कि वो बिना किसी आधार के और बिना नोटिस में जिक्र किए यह आरोप लगा रहे हैं. अगर हिम्मत होती तो वे नोटिस में लिखित में आरोप लगाते. नोटिस में केवल नए और पुराने कानून के तहत नियुक्ति के मामले का जिक्र किया गया है.

Last Updated : Aug 6, 2024, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details