Surya Grahan 2025:साल 2024 में नवंबर का महीना चल रहा है, आखिरी सप्ताह चल रहा है. फिर दिसंबर महीने की शुरुआत हो जाएगी. इसके बाद साल 2025 का आगाज हो जाएगा. साल 2025 में नए साल में पहला सूर्य ग्रहण कब पड़ेगा. इस सूर्य ग्रहण का देश में कैसा असर होगा. सूतक काल कब से कब तक लगेगा
साल 2025 में कब लगेगा पहला सूर्यग्रहण, जानें तिथि और सूतक काल का समय - SURYA GRAHAN 2025
नए साल यानि की 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को पड़ेगा. जानिए सूर्य ग्रहण से जुड़ी जरूरी बातें और सूतक काल.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 29, 2024, 10:07 PM IST
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्रीबताते हैं कि "साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को पड़ने जा रहा है. हालांकि भारत में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा और क्योंकि भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसकी कोई धार्मिक मान्यता भी नहीं होगी. ना ही इसका कोई सूतक काल माना जाएगा. ना ही किसी तरह का कोई दोष मान्य होगा, इसका किसी भी राशि पर कोई प्रभाव नहीं होगा. इस दिन आप अपना सामान्य जीवन जी सकते हैं.
- पितृपक्ष में पड़ रहे चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण, जानिए सूतक काल कब होगा मान्य
- साल के दूसरे चंद्र ग्रहण को लेकर रहना होगा सावधान, जानें सूतक काल और इससे जुड़ी ये जरूरी बात, नही तो हो सकती है परेशानी
सूतक काल कब से कब तक ?
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. इसलिए भारत में सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. वैसे सूर्य ग्रहण में 12 घंटे पहले ही सूतक लग जाता है, लेकिन भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा तो यह सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. जहां भी यह सूर्य ग्रहण दिखाई देगा, जिन देशों में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. वहां पर सूतक काल माना जाएगा. सभी तरह के दोष माने जाएंगे और जिस तरह से ग्रहण में नियम होते हैं वह पूरे नियम अपनाने होंगे. आपको बता दें साल 2024 में चार ग्रहण पड़े हैं. जिसमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण है. इस साल पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को पड़ा था. जबकि आखिरी ग्रहण यानि चंद्र ग्रहण 18 सितंबर 2024 को पड़ा था.