ETV Bharat / state

आसाराम पहुंचे इंदौर आश्रम, बड़ी संख्या में मिलने पहुंचे लोग, हर कदम पर पुलिस की नजर - ASARAM REACHED INDORE

दुष्कर्म के आरोप में दोषी आसाराम बुधवार को इंदौर पहुंचे. इस दौरान आसाराम से मिलने कई लोग आश्रम पहुंचे.

ASARAM REACHED INDORE
आसाराम पहुंचे इंदौर आश्रम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 5:13 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 6:06 PM IST

इंदौर: आसाराम बापू इंदौर में आश्रम में अपने भक्तों से मुलाकात करने के लिए आए हुए हैं. आसाराम बापू को आजीवन कारावास की सजा से राजस्थान कोर्ट ने दंडित किया है, लेकिन इलाज के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी है. इसी के चलते वह इंदौर में अपने आश्रम में पहुंचे. फिलहाल इस मामले में इंदौर पुलिस काफी बारीकी से निगरानी रखी हुई है. आने वाले दिनों में संबंधित अधिकारियों को भी इंदौर पुलिस के द्वारा रिपोर्ट की जाएगी.

इंदौर पहुंचे आसाराम

तकरीबन 12 साल पहले इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र में मौजूद आसाराम आश्रम से ही आसाराम को राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल को देखते हुए अंतरिम जमानत दी है. लिहाजा 12 साल बाद आसाराम एक बार फिर अपने आश्रम इंदौर पहुंचे. जिसके चलते काफी लोग उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. इंदौर पुलिस भी आसाराम की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. उन्हें अंतरिम जमानत जिन आधारों पर दी गई है, उसके तहत जांच कर रहे हैं.

इंदौर में आसाराम से मिलने पहुंचे लोग (ETV Bharat)

पुलिस आसाराम की गतिविधियों पर बनाए हुए है नजर

लिहाजा आसाराम को अंतरिम जमानत जिन नियमों और कायदे पर मिली है, अगर वे उसका उल्लंघन करते हैं, इंदौर पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी. इस पूरी गतिविधियों पर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. मामले की पुलिस द्वारा वीडियो के आधार पर मॉनिटरिंग भी करवाई जा रही है. आने वाले दिनों में संबंधित एजेंसियों को भी आसाराम के द्वारा किन लोगों से मुलाकात की जा रही है और किस तरह से वह इंदौर स्थित आश्रम में रुके हुए हैं. इसको लेकर रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारियों को भेजने की बात कही जा रही है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि हम आसाराम की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं."

क्या है आसाराम से जुड़ा मामला

गौरतलब है कि 2013 में आसाराम पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था. नाबालिग छिंदवाड़ा के गुरुकुल में रहती थी. बच्ची के माता-पिता के पास बेटी की तबीयत खराब होने और भूत-प्रेत का साया होने का फोन आया है. फोन पर ये भी कहा गया था कि आसाराम ही उसे ठीक कर सकते हैं. लिहाजा वे उसे लेकर जोधपुर के आश्रम लेकर पहुंचे. जहां माता-पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. 15 अगस्त 2013 को आसाराम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद 31 अगस्त को आसाराम को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था. मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा मिली थी. इसके अलावा गुजरात के एक दूसरे दुष्कर्म के मामले में भी सजा मिली है.

इंदौर: आसाराम बापू इंदौर में आश्रम में अपने भक्तों से मुलाकात करने के लिए आए हुए हैं. आसाराम बापू को आजीवन कारावास की सजा से राजस्थान कोर्ट ने दंडित किया है, लेकिन इलाज के लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी है. इसी के चलते वह इंदौर में अपने आश्रम में पहुंचे. फिलहाल इस मामले में इंदौर पुलिस काफी बारीकी से निगरानी रखी हुई है. आने वाले दिनों में संबंधित अधिकारियों को भी इंदौर पुलिस के द्वारा रिपोर्ट की जाएगी.

इंदौर पहुंचे आसाराम

तकरीबन 12 साल पहले इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र में मौजूद आसाराम आश्रम से ही आसाराम को राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल को देखते हुए अंतरिम जमानत दी है. लिहाजा 12 साल बाद आसाराम एक बार फिर अपने आश्रम इंदौर पहुंचे. जिसके चलते काफी लोग उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. इंदौर पुलिस भी आसाराम की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. उन्हें अंतरिम जमानत जिन आधारों पर दी गई है, उसके तहत जांच कर रहे हैं.

इंदौर में आसाराम से मिलने पहुंचे लोग (ETV Bharat)

पुलिस आसाराम की गतिविधियों पर बनाए हुए है नजर

लिहाजा आसाराम को अंतरिम जमानत जिन नियमों और कायदे पर मिली है, अगर वे उसका उल्लंघन करते हैं, इंदौर पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी. इस पूरी गतिविधियों पर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है. मामले की पुलिस द्वारा वीडियो के आधार पर मॉनिटरिंग भी करवाई जा रही है. आने वाले दिनों में संबंधित एजेंसियों को भी आसाराम के द्वारा किन लोगों से मुलाकात की जा रही है और किस तरह से वह इंदौर स्थित आश्रम में रुके हुए हैं. इसको लेकर रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारियों को भेजने की बात कही जा रही है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि हम आसाराम की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं."

क्या है आसाराम से जुड़ा मामला

गौरतलब है कि 2013 में आसाराम पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था. नाबालिग छिंदवाड़ा के गुरुकुल में रहती थी. बच्ची के माता-पिता के पास बेटी की तबीयत खराब होने और भूत-प्रेत का साया होने का फोन आया है. फोन पर ये भी कहा गया था कि आसाराम ही उसे ठीक कर सकते हैं. लिहाजा वे उसे लेकर जोधपुर के आश्रम लेकर पहुंचे. जहां माता-पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. 15 अगस्त 2013 को आसाराम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. जिसके बाद 31 अगस्त को आसाराम को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था. मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा मिली थी. इसके अलावा गुजरात के एक दूसरे दुष्कर्म के मामले में भी सजा मिली है.

Last Updated : Feb 19, 2025, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.