ETV Bharat / state

महाकुंभ से स्नान कर लौटते समय उमरिया में एक्सीडेंट, एक ही परिवार के 5 घायल, 1 की मौत - UMARIA CAR ACCIDENT

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई. 5 लोग घायल, एक महिला की मौत. एक ही परिवार के हैं सभी.

UMARIA CAR ACCIDENT
अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 5:02 PM IST

उमरिया: प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक की जान चली गई जबकि 5 लोग घायल हो गए. सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्रयागराज महाकुंभ आते-जाते श्रद्धालुओं के हादसे की कई घटनाएं सामने आ रही हैं.

एक परिवार के 6 लोग महाकुंभ से स्नान कर लौटे थे

घटना उमरिया जिले के घुनघुटी की है, जहां एक ही परिवार के 6 सदस्य कार से महाकुंभ स्नान कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे पेड़ से टकरा गई. इस घटना में 60 वर्षीय महिला कुसुम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं परिवार के 5 अन्य सदस्य उपेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, आशा सिंह, सुशील और सविता सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का शिकार परिवार शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के कटकोना के रहने वाले हैं.

घायलों का शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर एंबुलेंस सहित पुलिस पहुंच गई. सभी घायलों को उपचार के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घायलों के परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही उनका परिवार प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गया था. वो रीवा से होकर शहडोल आ रहे थे, तभी एक रिश्तेदार को छोड़ने के लिए कटनी जाना पड़ गया. कटनी से वापस लौटते वक्त ही ये घटना हुई.

'हादसे की जांच की जा रही है'

इस हादसे को लेकर पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया, मामले की पड़ताल की जा रही है. एक महिला की मौत हो गई है बाकी सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हैं, जो कुछ भी बता पाने में असमर्थ हैं. घायलों का उपचार शहडोल मेडिकल कॉलेज में जारी है. वहीं, बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा. मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है."

उमरिया: प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई. हादसे में एक की जान चली गई जबकि 5 लोग घायल हो गए. सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्रयागराज महाकुंभ आते-जाते श्रद्धालुओं के हादसे की कई घटनाएं सामने आ रही हैं.

एक परिवार के 6 लोग महाकुंभ से स्नान कर लौटे थे

घटना उमरिया जिले के घुनघुटी की है, जहां एक ही परिवार के 6 सदस्य कार से महाकुंभ स्नान कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे पेड़ से टकरा गई. इस घटना में 60 वर्षीय महिला कुसुम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं परिवार के 5 अन्य सदस्य उपेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, आशा सिंह, सुशील और सविता सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का शिकार परिवार शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के कटकोना के रहने वाले हैं.

घायलों का शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर एंबुलेंस सहित पुलिस पहुंच गई. सभी घायलों को उपचार के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घायलों के परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही उनका परिवार प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गया था. वो रीवा से होकर शहडोल आ रहे थे, तभी एक रिश्तेदार को छोड़ने के लिए कटनी जाना पड़ गया. कटनी से वापस लौटते वक्त ही ये घटना हुई.

'हादसे की जांच की जा रही है'

इस हादसे को लेकर पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया, मामले की पड़ताल की जा रही है. एक महिला की मौत हो गई है बाकी सभी कार सवार गंभीर रूप से घायल हैं, जो कुछ भी बता पाने में असमर्थ हैं. घायलों का उपचार शहडोल मेडिकल कॉलेज में जारी है. वहीं, बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा. मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.