भोपाल: राजधानी भोपाल में मंगलवार को जनसुनवाई में 126 शिकायतें कलेक्ट्रेट पहुंची. इसमें से एक कमल सिंह चौहान ने स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ शिकायत की. उन्होंने अपर कलेक्टर को शिकायत में कहा कि मेरा 17 वर्षीय बेटा दिव्यांग है. उसका एडमिशन शिवाजी नगर स्थित एक निजी स्कूल में कराया था. बीते 29 जनवरी को बेटे ने डायपर में पेशाब कर दिया था. इस पर स्कूल प्रबंधन ने कड़ी नाराजगी जताते हुए बच्चे को स्कूल से निकाल दिया. जब स्कूल गए तो बच्चे का दोबारा एडमिशन लेने से मना कर दिया. मेरे बेटे का दोबारा एडमिशन कराने की कृपा करें, ताकि उसका भविष्य सुरक्षित हो.
स्कूल प्रबंधन के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
अपर कलेक्टर अंकुर मेश्राम ने कहा, " इस मामले की कमेटी द्वारा विस्तृत जांच कराई जाएगी. यदि डायपर में पेशाब करने की वजह से स्कूल प्रबंधन ने बच्चे को निकाला है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, तत्काल बच्चे का एडमिशन स्कूल में कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करेंगे."
पूर्व सांसद की पत्नी ने की पूर्व सांसद के परिजन के खिलाफ शिकायत
पूर्व सांसद लक्ष्मण शर्मा की पत्नी सीता शर्मा ने मंगलवार को जनसुनवाई में पूर्व सांसद रसूल अहमद सिद्दीकी के परिजन के खिलाफ शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में भोपाल के पूर्व सांसद सिद्दीकी के परिजन पर ध्वनि प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया है. साथ ही शिकायत में कहा गया कि इससे पहले भी इस मामले की शिकायत नगर निगम के वार्ड दफ्तर में शिकायत की थी, हालांकि, उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
मोबाइल टावरों के ध्वनि प्रदूषण से हो रही दिक्कत
82 वर्षीय सीता शर्मा ने कहा, "ध्वनि प्रदूषण के चलते उनका और उनके परिवार का घर में रहना मुश्किल हो गया. समझाइश के बाद भी उनके द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के उपाय नहीं किए जा रहे हैं." अपर कलेक्टर मेश्राम ने मामले की जांच जोन 21 के जोनल अधिकारी को सौंपी है.
- जनसुवाई में युवक ने कलेक्टर के सामने रखे 5 लाख रुपए, हक्का-बक्का रह गए अफसर
- मंदसौर में लोट लगाते हुए जनसुनवाई में पहुंची महिला, मकान नामांतरण मामले में लापरवाही का मामला
बता दें कि पूर्व सांसद लक्ष्मण शर्मा का न्यू एमएलए कॉलोनी में मकान है. उसके ठीक पीछे पूर्व सांसद रसूल अहमद सिद्दीकी का निवास है. उनके निवास में दो बड़े टॉवर लगे हुए हैं. इन्हीं टावरों के ध्वनि प्रदूषण के चलते शर्मा परिवार को मुश्किल हो रही है.