टिहरी: अगर आप टिहरी के सुरकंडा मंदिर आने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. टिहरी जिले के पर्यटक स्थल के पास प्रसिद्ध सुरकंडा माता के मंदिर आने जाने के लिए बनाई गई ट्राली रोप वे मासिक चेकअप के लिए 28 जनवरी यानि आज पूर्ण रूप से बंद है. जिसमें रोप वे की मशीनों की जांच होगी. इस दौरान मशीनों की सर्वीसिंग की जाएगी. ऐसे में यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए पहले से ही इसकी जानकारी दे दी गई थी.
बता दें टिहरी के कद्दूखाल क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी के दर्शन को रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. सुरकंडा देवी मंदिर समुद्र तल से 2,750 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. कद्दूखाल से मंदिर परिसर तक करीब डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई है, जिसे चढ़ने में करीब डेढ़ से दो घंटे लग जाता है. रोपवे शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं को राहत मिली है.