उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज बंद रहेगा सुरकंडा मंदिर रोप वे, श्रद्धालुओं को पैदल करना होगा सफर, जानिये वजह - SURKANDA TEMPLE ROPEWAY NEWS

ट्राली रोप वे मासिक चेकअप के लिए रहेगी बंद, मशीनों की होगी जांच

SURKANDA TEMPLE ROPEWAY NEWS
टिहरी सुरकंडा मंदिर रोप वे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2025, 10:18 PM IST

Updated : Jan 28, 2025, 10:39 AM IST

टिहरी: अगर आप टिहरी के सुरकंडा मंदिर आने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. टिहरी जिले के पर्यटक स्थल के पास प्रसिद्ध सुरकंडा माता के मंदिर आने जाने के लिए बनाई गई ट्राली रोप वे मासिक चेकअप के लिए 28 जनवरी यानि आज पूर्ण रूप से बंद है. जिसमें रोप वे की मशीनों की जांच होगी. इस दौरान मशीनों की सर्वीसिंग की जाएगी. ऐसे में यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए पहले से ही इसकी जानकारी दे दी गई थी.

बता दें टिहरी के कद्दूखाल क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी के दर्शन को रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. सुरकंडा देवी मंदिर समुद्र तल से 2,750 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. कद्दूखाल से मंदिर परिसर तक करीब डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई है, जिसे चढ़ने में करीब डेढ़ से दो घंटे लग जाता है. रोपवे शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं को राहत मिली है.

कद्दूखाल से सुरकंडा देवी मंदिर परिसर तक करीब 600 मीटर का रोपवे तैयार (600 meter ropeway) है. सुरकंडा रोपवे प्रोजेक्ट (Surkanda Ropeway Project) में 6 टावर के सहारे 16 ट्रॉलियों का संचालन हो रहा है. प्रत्येक ट्राली में 4 यात्रियों के बैठने की अनुमति है. रोपवे से आने-जाने का किराया भी कम ही है. जिसके कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोपवे से मां सुरकंडा मंदिर तक पहुंचते हैं. अब इसकी मेंटिनेंस के लिए इसे आज बंद रखा जाएगा.

पढे़ं-कैंसर की दवा बनाने में काम आती है थुनेर-रांसुली, सुरकंडा मंदिर में चढ़ता है पत्तियों का प्रसाद, आज अस्तित्व पर बड़ा खतरा

Last Updated : Jan 28, 2025, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details