सरगुजा में चिंतामणि महाराज के लिए चुनौती बनी शशि सिंह, कौन बनेगा यहां से 24 में चैंपियन
surguja Lok Sabha seat विधानसभा चुनाव में सरगुजा से कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो गई है. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को उम्मीद है कि पार्टी विधानसभा चुनाव वाला प्रदर्शन दोहराएगी. सरगुजा में कांग्रेस की डांवाडोल हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी ने अभी सीट पर प्रत्याशी का नाम होल्ड कर रखा है. loksabha election 2024
रायपुर:सरगुजा लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी ने चिंतामणि महाराज को सियासी दंगल में उतारा है. चिंतामणि महाराज को चुनौती देने के लिए युवा नेत्री और जमीनी नेता शशि सिंह को कांग्रेस पार्टी ने खड़ा किया है. शशि सिंह युवा होने के साथ साथ राहुल गांधी के साथ न्याय यात्रा की भी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं. सियासत का अनुभव और तेजतर्रार छवि वाली नेता पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है.
चिंतामणि महाराज Vs शशि सिंह:सरगुजा लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला जोरदार होने वाला है. बीजेपी ने सरगुजा सीट से चिंतामणि महाराज को मैदान में उतारा है. चिंतामणि महाराज हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी की शरण में आए हैं. चिंतामणि महाराज हैवीवेट कंडिडेट हैं. महाराज आध्यात्मिक गुरु है लिहाजा उनका प्रभाव सरगुजा संभाग के कई जिलों में अच्छा खासा है. महाराज खुद कांग्रेस में रहते हुए दो बार विधायक रहे चुके हैं. पिछली बार विधानसभा में पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया तो वो बीजेपी के संग हो लिए.
कांग्रेस देर आई दुरुस्त आई: चिंतामणि महाराज को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने भी कद्दावर उम्मीदवार खोज लिया है. पार्टी ने यहां से युवा और तेजतर्रार नेत्री शशि सिंह को प्रत्याशी बनाया है. शशि सिंह का परिवार लंबे अरसे से राजनीति से जुड़ा रहा है. खुद शशि सिंह वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं. जिला पंचायत का चुनाव बड़े मार्जिन से जीतकर शशि ने अपनी दावेदारी पक्की की. गोंड जानजाति से आने के चलते समाज पर भी उनकी अच्छी पकड़ है जो वोटों में भी तब्दील हो सकती है. शशि सिंह के पिता तुलेश्वर सिंह अजित जोगी की सरकार में मंत्री भी रहे. खुद शशि सिंह राहुल गांधी की न्याय यात्रा में साथ रहीं
जोरदार होगा सरगुजा में मुकाबला: शशि सिंह जहां युवा चेहरा हैं वहीं चिंतामणि महाराज पुराने पॉलिटिशियन हैं. एक तरफ जहां चिंतामणि महाराज के पास तजुर्बा है तो वहीं शशि सिंह तेज तर्रार नेत्री और टेक्नो फ्रेंडली हैं. सोशल मीडिया पर वो एक्टिव रहती हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बड़ी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं. युवाओं के बीच शशि सिंह का अच्छा खासा क्रेज है. भाषण कला में वो माहिर हैं. राजनीति की शुरुआत शशि सिंह ने एक सामान्य कार्यकर्ता के रुप में की. जिला पंचायत सदस्य बनीं. सियासत में जमीन से जुड़े होने का फायदा उनको चुनाव में मिल सकता है.
सरगुजा लोकसभा सीट
सरगुजा लोकसभा सीट
कब कौन बना विजेता
2019 में बीजेपी की रेणुका सिंह ने कांग्रेस के खेलसाय सिंह को हराया
2014 में बीजेपी के कमल भान सिंह मराबी ने कांग्रेस के राम देव राम को हराया
2009 में बीजेपी के मुरली लाल सिंह ने कांग्रेस के भानुप्रताप सिंह को हराया
2004 में बीजेपी के नंद कुमार साय ने कांग्रेस के खेल साय सिंह को हराया
1999 कांग्रेस के खेलसाय सिंह ने बीजेपी के लारंग साय को हराया
1998 में बीजेपी के लारंग साय ने कांग्रेस के खेल साय सिंह को हराया
1996 में कांग्रेस के खेल साय सिंह ने बीजेपी के लारंग साय को हराया
1991 में खेलसाय सिंह ने बीजेपी के लारंग साय को हराया
1989 में बीजेपी के लारंग साय ने कांग्रेस के विजय प्रताप सिंह को शिकस्त दी
1984 में कांग्रेस के विजय प्रताप सिंह ने बीजेपी के लारंग साय को शिकस्त दी
1980 में कांग्रेस के चक्रधारी ने जीएनपी के लारंग साय को हराया
1977 में बीएलडी से चुनाव लड़ रहे लारंग साय ने कांग्रेस के बाबूनाथ सिंह को हराया
1971 में कांग्रेस के बाबूनाथ सिंह ने बीजेएस के लारंग साय को हराया