छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में लखपति बनाम करोड़पति के बीच मुकाबला, 10 साल में चिंतामणी महाराज की संपत्ति 18 गुना बढ़ी - Surguja Lok Sabha seat - SURGUJA LOK SABHA SEAT

Surguja Lok Sabha सरगुजा लोकसभा सीट पर लखपति बनाम करोड़पति के बीच मुकाबला हो रहा है. भाजपा प्रत्याशी करोड़पति हैं तो कांग्रेस की महिला उम्मीदवार लखपति हैं. उन पर लगभग 9 लाख रुपये का कर्ज भी है.

SURGUJA LOK SABHA SEAT
सरगुजा प्रत्याशियों की संपत्ति

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 18, 2024, 2:11 PM IST

सरगुजा:लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन दाखिले के बाद प्रत्याशियों की संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक हो चुकी हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज की बात की जाए तो उनकी संपत्ति पांच साल में करीब दो गुनी और 10 साल में 18 गुना बढ़ी है.

चिंतामणी महराज की कुल संपत्ति 4 करोड़ 12 लाख 38 हजार रुपए है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह की संपत्ति महज 38.63 लाख ही है. ऐसे में इस बार चुनावी मैदान में लखपति उम्मीदवार का मुकाबला करोड़पति उम्मीदवार के बीच हो रहा है.

सरगुजा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज की संपत्ति: पिछले पांच साल में चिंतामणी महाराज की चल अचल संपत्ति में दो गुना वृद्धि हुई है. चिंतामणी महाराज ने साल 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी कुल संपत्ति 2 करोड़ 34 लाख रुपये बताई थी जबकि साल 2024 में उन्होंने सांसद प्रत्याशी के रूप में शपथ पत्र के साथ खुद और परिवार की चल अचल सम्पत्ति 4 करोड़ 12 लाख 38 हजार रुपये से ज्यादा बताया है.

चिंतामणी महाराज ने चल संपत्ति चल संपत्ति 73 लाख 28 हजार 111 रुपए बताई है. उनकी पत्नी रविकला की चल संपत्ति 10 लाख 34 हजार 527 रुपये, बेटी शारदा सिंह की चल संपत्ति 10 लाख 69 हजार 867 रुपये, बेटी नेहा सिंह की चल संपत्ति 1 लाख 97 हजार 169 रुपये, बेटे सत्य प्रकाश सिंह की चल संपत्ति 2 लाख 17 हजार 733 रुपए बताई है.

चिंतामणी महाराज ने बेटी और पत्नी के नाम जमीन भी खरीदी हैं. पहले से मौजूद जमीनों के अलावा बलरामपुर व सरगुजा में कृषि भूमि, अंबिकापुर, रायपुर में गैर कृषि भूमि के साथ ही मकान भी खरीदा है. घोषणापत्र में चिंतामणि महाराज के स्वयं के नाम पर कुल अचल संपत्ति 2 करोड़ 56 लाख 74 हजार 704 रुपए की बताई गई है. पत्नी के नाम पर कुल अचल संपत्ति 5 लाख 17 हजार 508 रुपये की है. बेटे के नाम पर 51 लाख 98 हजार 794 रुपये की अचल संपत्ति है.

भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज पर इतना कर्ज: चिंतामणि महाराज पर 25.21 लाख रुपए का कर्ज भी है. पिछले पांच सालों में उनका बैंकों का कर्ज भी कम हुआ है. वर्ष 2018 में उन पर 44 लाख रुपए का कर्ज था. चिंतामणी महाराज ने साल 2018 के चुनाव में 2.34 करोड़ रुपए व वर्ष 2013 के चुनाव में उन्होंने 37.15 लाख रुपए की संपत्ति घोषित की थी जो 10 वर्षों में बढ़कर 4 करोड़ 12 लाख हो चुकी है.

शशि सिंह के पास 38.63 लाख की संपत्ति:सरगुजा लोकसभा से कांग्रेस की सांसद प्रत्याशी शशि सिंह ने अपनी चल अचल सम्पत्ति की घोषणा की है. कांग्रेस प्रत्याशी लखपति है. उनके नाम पर कुल 38 लाख 63 हजार रुपए की संपत्ति है. दिए गए शपथ पत्र के अनुसार शशि सिंह के हाथ में कैश, जेवर सहित पिता की अर्जित संपत्ति और पुश्तैनी संपत्ति में मिलने वाली हिस्सेदारी शामिल है. शशि सिंह के नाम पर गाड़ी लोन 8 लाख 94 हजार रुपए है. पिछले पांच साल में शशि सिंह ने आयकर रिटर्न भी नहीं भरा है. शपथ पत्र के अनुसार शशि सिंह के हाथ में कैश 1 लाख 27 हजार 330 रुपए, बैंक खातों में कुल 26 हजार 936 रुपए जमा हैं.

शशि सिंह के पास 16 ग्राम सोना है, जिसका बाजार मूल्य 1 लाख रुपए है. उनके पास एक टाटा सफारी एसयूव्ही है, जिसकी कीमत 17.11 लाख रुपए है. शशि सिंह के पास निजी अचल संपत्ति नहीं है. अचल संपत्ति पिता एवं पैतृक संपत्ति है जो संयुक्त खाते में है. संयुक्त खाते में गृहग्राम शिवपुर व बड़े साल्ही में कृषि भूमि है, जिसका बाजार मूल्य 13 लाख 33 जार 585 बताया गया है. इसमें शशि सिंह का पांचवा हिस्सा है, जिसकी कीमत 2 लाख 66 हजार रुपए है. इसके अलावा शशि सिंह के संयुक्त खाते में ही शंकरनगर रायपुर में एक मकान और दो प्लॉट हैं, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 80 लाख रुपए बताया गया है. इसमें शशि सिंह की हिस्सेदारी 16 लाख रुपए की है. शशि सिंह की हिस्सेदारी में कुल संपत्ति 19 लाख 7 हजार रुपए की है.

शशि सिंह पर लगभग 9 लाख का लोन: कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह पर 8.94 लाख रुपये का बैंक लोन भी है, जो उन्होंने टाटा सफारी खरीदने के लिए लिया था. कोई अन्य निवेश या बीमा योजना में कोई रकम जमा नहीं है. शशि सिंह के खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं हुआ है और न ही न्यायालय में कोई मामला लंबित है.

कोरबा लोकसभा सीट पर दोनों ही प्रत्याशी करोड़पति, संपत्ति के मामले में सरोज पांडे से अमीर हैं ज्योत्सना महंत - Korba Lok Sabha
नक्सलगढ़ में मतदान की तैयारी पूरी, जमीन से आसमान तक सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम - LOK SABHA ELECTION 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details