सरगुजा:आजादी के पहले के हवाई अड्डे से आखिरकार अब विमान उड़ेगा. संभाग वासियों का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. अटकलों और कयासों का दौर अब खत्म हो चुका है. सरगुजा के दरिमा में स्थित महामाया एयरपोर्ट से हवाई सेवा 20 अक्टूबर से शुरू कर दी जायेगी. पहली बार इसकी आधिकारिक घोषणा एयरपोर्ट अथारिटी ने की है.
सरगुजा से हवाई सेवा: अंबिकापुर के महामाया एयरपोर्ट अथोरिटी को उच्च कार्यालय से मेल मिला है. जिसमे 20 अक्टूबर को महामाया एयरपोर्ट के शुभारंभ की जानकारी दी गई है. शुभारंभ कार्यक्रम वाराणसी में होगा. वहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अतिथियों के द्वारा शुभारंभ किया जाएगा. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और विमान सेवा का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे.