छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा वासियों के लिये बड़ी खबर: 20 को शुरू होगी हवाई सेवा, बनारस से पीएम करेंगे ऑनलाइन शुभारंभ - SURGUJA AIR SERVICE

MAHAMAYA AIRPORT छत्तीसगढ़ के सरगुजा से जल्द हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. पीएम मोदी ऑनलाइन महामाया एयरपोर्ट से एयर सर्विस का शुभारंभ करेंगे.SURGUJA AIR SERVICE

SURGUJA AIR SERVICE
सरगुजा से हवाई सेवा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 15, 2024, 5:48 PM IST

सरगुजा:आजादी के पहले के हवाई अड्डे से आखिरकार अब विमान उड़ेगा. संभाग वासियों का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. अटकलों और कयासों का दौर अब खत्म हो चुका है. सरगुजा के दरिमा में स्थित महामाया एयरपोर्ट से हवाई सेवा 20 अक्टूबर से शुरू कर दी जायेगी. पहली बार इसकी आधिकारिक घोषणा एयरपोर्ट अथारिटी ने की है.

सरगुजा से हवाई सेवा: अंबिकापुर के महामाया एयरपोर्ट अथोरिटी को उच्च कार्यालय से मेल मिला है. जिसमे 20 अक्टूबर को महामाया एयरपोर्ट के शुभारंभ की जानकारी दी गई है. शुभारंभ कार्यक्रम वाराणसी में होगा. वहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अतिथियों के द्वारा शुभारंभ किया जाएगा. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और विमान सेवा का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे.

सरगुजा से हवाई सेवा की शुरुआत (ETV Bharat Chhattisgarh)

महामाया एयरपोर्ट से हवाई सेवा: महामाया एयरपोर्ट से विमान कहां से कहां तक उड़ेगा और कौन सा विमान शुरू किया जाएगा इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है. क्योंकि अंबिकापुर से दो तरह के विमान शुरू करने की चर्चा रही है. पहला उड़ान योजना के तहत 19 सीटर प्लेन अंबिकापुर से बिलासपुर तक दूसरा 72 सीटर विमान जो अंबिकापुर से रायपुर और बनारस तक चलाया जा सकता है. अब देखना होगा कि कौन सी सेवा सरगुजा को मिलती है. लेकिन अब इतना तय है कि 20 अक्टूबर से सरगुजा भी देश के हवाई मानचित्र में जुड़ जाएगा.

सरगुजा में हवाई सेवा की फिर आई नई तारीख, पीएम मोदी दे सकते हैं सौगात
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव तारीख का ऐलान, जानिए चुनाव का पूरा शेड्यूल
बारनवापारा अभयारण्य में बटरफ्लाई मीट, छत्तीसगढ़ वन विभाग की पहल




ABOUT THE AUTHOR

...view details