पटनाःबिहार के पटना आईजीआइएमएस के ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. शनिवार एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की ओर से यह राष्ट्रव्यापी ब्लड डोनेशन कैंप चलाया गया. प्रदेश भर के सर्जन चिकित्सकों ने आईजीआईएमएस में आकर ब्लड डोनेट किया और रक्तदान के महत्व को बताया. चिकित्सकों ने बताया कि सर्जरी के दौरान रक्त की उपलब्धता बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है. समय पर रक्त उपलब्ध होने से मरीजों की जान बचती है.
राज्य के चिकित्सकों ने किया रक्तदानः आईजीआईएमएस की अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया बिहार चैप्टर की ओर से यह ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है. अस्पताल में उनकी यूनिट की सभी चिकित्सकों ने आकर ब्लड डोनेट किया है. सभी चिकित्सक ब्लड डोनेट करेंगे. प्रदेश भर के सर्जन चिकित्सक ब्लड डोनेशन के लिए आ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान रक्तदान के बारे में विशेष जानकारी दी.
"रक्तदान से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है बल्कि रक्तदान स्वस्थ शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है. हम सभी सर्जन अपने प्रोफेशन में ट्रीटमेंट के दौरान ब्लड लेते हैं. लेकिन यह हम पहला मौका है कि सभी सर्जन ब्लड डोनेट कर रहे हैं ताकि जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके. पूरे भारत में सर्जन आज ब्लड डोनेट कर रहे हैं और पटना में उनके संस्थान में उनके यहां हो रहा है क्योंकि वह इस कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी हैं. सबसे पहले उन्होंने ही आज रक्तदान किया है."-मनीष मंडल, अधीक्षक, आईजीआईएमएस