उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश के लाल पर्ची बयान पर सुरेश खन्ना का पलटवार, बोले- विरोधी पार्टियों को पहले ही दिखने लगी हार

UP Assembly By Election: मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है, सभी विधानसभा जिनमें उपचुनाव हो रहा है, उनमें भाजपा की ही जीत होगी.

Etv Bharat
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना उन्नाव पहुंचे (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

उन्नाव: उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्नाव पहुंचे. जिले में निरीक्षण भवन में मीडिया से बातचीत में सुरेश खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहा है, उन पर भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों को पहले ही हार दिखने लगी है, इसीलिए उनके नेता बेकार की बयान बाजी कर रहे हैं.

संसदीय कार्य विभाग के मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया, कि अखिलेश यादव को पहले ही हार दिखनी शुरू हो गई है. इसीलिए लाल पर्ची को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. सुरेश खन्ना ने कहा कि उपचुनाव में सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करने जा रही है. जिससे विपक्ष की पार्टी के लोग परेशान हैं.

मंत्री सुरेश खन्ना ने अखिलेश के लाल पर्ची बयान पर किया पलटवार (Photo Credit- ETV Bharat)

इसे भी पढ़े-अयोध्या में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- PDA से घबराई योगी सरकार, जो चुनाव टालेंगे वो हारेंगे

मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव की सरकार थी, अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे. उसके पश्चात जो चुनाव हुए थे, उसमें भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत से जीत दर्ज करके सरकार बनाई थी. उस समय अखिलेश यादव को सरकारी मशीनरी प्रयोग करने की बात नहीं दिख रही थी.

इस समय जब हार से सभी लोग बौखलाए हुए हैं, तभी बेकार की बयानबाजी कर रहे हैं, कि चुनाव में सरकारी मशीनरी का प्रयोग किया जा रहा है. जबकि ऐसा कुछ नहीं है. भारतीय जनता पार्टी को जनता वोट कर रही है. जिससे केंद्र व राज्य दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है.

यह भी पढ़े-सांसद सजंय सिंह ने सीएम योगी को घेरा, बोले- किसानों को खाद तक नहीं दे पा रही सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details