सूरजपुर रिशु हत्याकांड में आरोपियों को फांसी की मांग - सूरजपुर रिशु हत्याकांड
Surajpur Rishu Murder Case सूरजपुर रिशु हत्याकांड के आरोपियों को फांसी देने की मांग परिजन और स्थानीय लोग कर रहे हैं. पूर्व विधायक भी कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए.
सूरजपुर: प्रतापपुर में रिशु हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी लोगों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है. स्थानिय जनप्रतिनिधि सहित लोग ड़कों पर उतर कर आरोपियों को फांसी देने के साथ उनके घरों पर बुलडोजल चलवाने की मांग कर रहे हैं.
दोषियों को फांसी देने की मांग: सोमवार को पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े भी समर्थकों को साथ सड़क पर बैठ गए और आरोपियों पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को नाकाफी बताया. राजवाड़ने ने कहा-जिस तरह की यहां हत्या हुई है उससे यहां के लोग काफी भयभीत हो गए हैं. हत्यारों को पुलिस प्रशासन ने काफी देर से पकड़ा. लोगों की मांग की है पुलिस हमेशा सक्रिय रहे और ऐसी घटना दोबारा ना हो.
हत्या के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए. जब तक बुलडोजर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.- पारसनाथ राजवाड़े, पूर्व विधायक
ये है मामला:10 साल का बच्चा रिशु अपने पिता की दुकान पर जा रहा था तभी पड़ोस के रहने वाले उसके पड़ोसी विशाल ताम्रकार और शुभम सोनी ने उसे पैसों की लालच में अगवा कर लिया. काफी देर तक जब बच्चा का पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस दौरान आरोपियों ने फिरौती की मांग की. फिरौती नहीं मिलने पर आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर दी. 29 जनवरी को करसी जंगल में बच्चे के शव का अवशेष मिला, जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हालत ये हो गई कि पुलिस प्रशासन को मौके पर पहुंच कर स्थिति संभालनी पड़ी. क्षेत्र के लोग आरोपियों को फांसी और उनके घरों पर बुलडोजर चलवाने की मांग कर रहे हैं.