आरक्षक 10 साल से पुलिस विभाग को लगाता रहा चूना, 17 लाख रुपए किया गबन, ऑडिट में खुलासे के बाद गिरफ्तारी - Surajpur Police
Constable Cheated Police Department सूरजपुर में एक आरक्षक ने पुलिस विभाग को 17 लाख रुपए का चूना लगाया है. यातायात चेकिंग के दौरान चालान के दौरान कलेक्ट की गई रकम आरक्षक ने बैंक में जमा करने के बजाय गबन कर लिया है. आरोपी आरक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है. Surajpur Police
सूरजपुर : जिले में एक आरक्षक ने पुलिस विभाग के 17 लाख रुपए गबन कर लिए हैं. पुलिस विभाग को विभागीय ऑडिट के दौरान 17 लाख रुपए से ज्यादा का रकम गबन किए जाने का पता चला है. आरोपी आरक्षक दीपक सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है. पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है.
17 लाख से ज्यादा रूपए किया गबन : एसएसपी एमआर आहिरे ने बताया, "जयनगर पुलिस थाना में पदस्थ आरक्षक दीपक सिंह को साल 2014 से यातायात के चालानी कार्रवाई के वसूली रकम को ट्रेजरी बैंक में जमा करने दिया जाता था. जिसे आरक्षक जमा नहीं करके फर्जी जमा पर्ची बनाकर थाने में पेश कर देता था. ऐसे में विभागीय ऑडिट के दौरान पुलिस को रुपए के गबन की भनक लगी. इसकी जांच के बाद 17 लाख रुपए से ज्यादा का गबन किया जाना पाया गया."
"यह बहुत ही गंभीर मामला है. जांच में यह पता चला है कि आरक्षक ने फर्जी सील लगाकर सरकारी पैसा गबन किया है. जय नगर थाना के आरक्षक दीपक सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. आरोपी आरक्षक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इसमें और भी रकम गबन का खुलासा हो सकता है, जिसकी जांच जारी है." - एमआर आहिरे, एसएसपी, सूरजपुर
आरोपी से पूछताछ और जांच पड़ताल जारी : एसएसपी एमआर आहिरे का कहा, "इस केस में जांच के दौरान अगर किसी अन्य व्यक्ति, आरक्षक या बैंक कर्मी का शामिल होना पाया जाता है, तो उनके खिलाफ भी हम कार्रवाई करेंगे.आरोपी आरक्षक कई और जगहों पर पदस्थ था. उन जगहों पर भी जांच की जा रही है."
गबन का कम बढ़ने की संभावना : आरोपी आरक्षक विजय सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही. अभी तक करीब 17 लाख रूपए गबन करने का पता चला है. आरोपी आरक्षक कई और जगहों पर पदस्थ था. उन जगहों पर भी जांच की जाएगी, जिसमें गबन की रकम बढ़ने की भी संभावना है.