सूरजपुर: जयनगर थाना क्षेत्र के कमलपुर निवासी शंख लाल अगरिया को बीते 1 दिसंबर से बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित के अनुसार उसकी पहली पत्नी, बहन व उसके पति और अन्य लोगों से उसे बंधक बनाया और उसके साथ मारपीट की. पीड़ित ने ये भी आरोप लगाया कि उस पर एसिड से भी हमला किया गया.
पहली पत्नी पर मारपीट और एसिड फेंकने का आरोप: पीड़ित शंख लाल के अनुसार वह अपने पिता का एक बेटा है. बीते दिनों पिता की मौत के बाद उसने क्रियाक्रम के लिए जमीन गिरवी रखी थी. इस बात से नाराज होकर पहली पत्नी और उसके घरवालों ने उसे बंधक बनाया और उसके साथ मारपीट की. जानकारी के मुताबिक उसकी दूसरी पत्नी खेती के काम से अक्सर अपने मायके जाती है. इस दौरान पहली पत्नी ने इस घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने किसी तरह खुद के बंधक होने की जानकारी अपनी दूसरी पत्नी मीना यादव को दी. जिसके बाद दूसरी पत्नी ने पति को छुड़ाया और अस्पताल लेकर पहुंची. जहां पीड़ित पति का इलाज हो रहा है.
दूसरी पत्नी ने जमीन के लिए पति के साथ मारपीट का लगाया आरोप: दूसरी पत्नी मीना यादव ने बताया कि पति की पहली पत्नी डेढ़ साल से अलग रहती थी. ससुर की मौत होने के बाद उनकी पहली पत्नी जमीन के लिए पति को परेशान कर रही है. पति को बंदी बनाकर उनकी पहली पत्नी और उसके परिवार वालों ने मारपीट की और उनपर एसिड डाल दिया. मीना यादव ने खुद की जान को भी खतरा बताया है.