छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दूसरी पत्नी ने सौतन पर लगाया पति पर एसिड फेंकने का आरोप - SURAJPUR ACID ATTACK

सूरजपुर में पत्नी पर अपने पति के ऊपर एसिड फेंकने के साथ ही मारपीट का आरोप लगा है.

SURAJPUR ACID ATTACK
पत्नी ने पति पर फेंका एसिड (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2024, 10:03 AM IST

Updated : Dec 12, 2024, 10:20 AM IST

सूरजपुर: जयनगर थाना क्षेत्र के कमलपुर निवासी शंख लाल अगरिया को बीते 1 दिसंबर से बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित के अनुसार उसकी पहली पत्नी, बहन व उसके पति और अन्य लोगों से उसे बंधक बनाया और उसके साथ मारपीट की. पीड़ित ने ये भी आरोप लगाया कि उस पर एसिड से भी हमला किया गया.

पहली पत्नी पर मारपीट और एसिड फेंकने का आरोप: पीड़ित शंख लाल के अनुसार वह अपने पिता का एक बेटा है. बीते दिनों पिता की मौत के बाद उसने क्रियाक्रम के लिए जमीन गिरवी रखी थी. इस बात से नाराज होकर पहली पत्नी और उसके घरवालों ने उसे बंधक बनाया और उसके साथ मारपीट की. जानकारी के मुताबिक उसकी दूसरी पत्नी खेती के काम से अक्सर अपने मायके जाती है. इस दौरान पहली पत्नी ने इस घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने किसी तरह खुद के बंधक होने की जानकारी अपनी दूसरी पत्नी मीना यादव को दी. जिसके बाद दूसरी पत्नी ने पति को छुड़ाया और अस्पताल लेकर पहुंची. जहां पीड़ित पति का इलाज हो रहा है.

सूरजपुर में पति पर पत्नी ने फेंका एसिड (ETV Bharat Chhattisgarh)

दूसरी पत्नी ने जमीन के लिए पति के साथ मारपीट का लगाया आरोप: दूसरी पत्नी मीना यादव ने बताया कि पति की पहली पत्नी डेढ़ साल से अलग रहती थी. ससुर की मौत होने के बाद उनकी पहली पत्नी जमीन के लिए पति को परेशान कर रही है. पति को बंदी बनाकर उनकी पहली पत्नी और उसके परिवार वालों ने मारपीट की और उनपर एसिड डाल दिया. मीना यादव ने खुद की जान को भी खतरा बताया है.

पति ने मना किया इसलिए पुलिस में केस दर्ज कराया. जमीन के लिए पति की हत्या करना चाहते हैं. मुंह में एसिड डाला दिया :मीना यादव, पीड़ित की दूसरी पत्नी

पीड़ित पता का अस्पताल में इलाज जारी: पति को छुड़ाने के बाद दूसरी पत्नी मीना यादव पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर लेकर पहुंची. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद विश्रामपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर ने इसकी जानकारी दी.

संतप्रकाश नाम का मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर से रेफर होकर आए हैं. प्रारंभिक जांच गले में एसिड से जला हुआ लग रहा है. दोनों हाथ और पांव में सूजन है. खतरे से बाहर है. भर्ती कराया गया है. चोट का निशान है. पुलिस जांच में पता चलेगा: हर्षवर्धन शर्मा, ड्यूटी डॉक्टर, जिला हॉस्पिटल सूरजपुर

पीड़ित पति पत्नी ने पुलिस में नहीं की शिकायत:पीड़ित की दूसरी पत्नी मीना यादव ने गुहार लगाई कि जमीन के लिए उनके पति की हत्या हो सकती है. मीना यादव ने अपनी जान को भी पति की पहली पत्नी से खतरा बताया. इस मामले में फिलहाल पीड़ित पक्ष की तरफ से पुलिस में केस दर्ज नहीं किया गया है.

धमतरी का कथित धर्मांतरण आत्महत्या केस, लोगों ने निकाली रैली
धमतरी वासी गटक गए 300 करोड़ की शराब, आबकारी विभाग का बयान
गौरेला पेंड्रा मरवाही में चाकूबाजी, दाबेली दुकान संचालक पर हमला
Last Updated : Dec 12, 2024, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details